Manipur News : मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो से बड़ी अराजकता, विपक्ष ने उठाया नया कदम

2 women being paraded naked in Manipur News : भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में से 7 राज्य जिसे “सेवन सिस्टर्स” भी कहा जाता है जिसमें से एक मणिपुर, जिसकी राजधानी इंफाल है l 4 मई 2023 मणिपुर के थौबल जिले की यह घटना जो इंसानियत को शर्मसार कर देती हैl यह घटना का वीडियो वायरल अभी हुआ है जिसमें भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमा रही है, इसे देखने के बाद सभी का कलेजा कांप गया है lवह देश जहां महिलाओं को देवीतुल्य मानकर पूजा जाता है, वह देश जो महिलाओं के लिए अपनी एकता को दर्शाता हैl जहां अब इस घटना ने सारे भारतवासियों को झिंझोड़ के रख दिया है l

अब ऐसे में लोग प्रधानमंत्री जी की चुप्पी को विवाद में ले रहे हैं l अब जब मणिपुर में सरकार भाजपा की है, तो कांग्रेसियों द्वारा विरोध हो रहा है एक कथन में प्रधानमंत्री जी ने कहा – “मैं अपने देश को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, कानून पूरी ताकत से अपना काम करेगा, मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता l”
हालांकि प्रधानमंत्री जी की संवेदना में इतनी देरी हो गई की, इससे लोगों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ा है ,कई नेताओं ने अपने स्तर पर मोदी जी से अपील की है कि वह इस मुद्दे पर संसद में बोले एवं देश को भी बताएं l

पीड़िता की जुबानी | Manipur News

पीड़िता ने बताया कि जब मैतेई भीड़ गांव के घरों को जला रही थी, तो हमारा परिवार और अन्य लोग भाग निकलेl फिर भी हमारे पड़ोसी और बेटे को खोज कर मार डाला l हमें भी मारा और हमें कपड़े उतारने को कहा l पीड़िता ने बताया, अगर हम ऐसा नहीं करते तो वह लोग हमें मार डालते हमने अपनी जान बचाने के लिए अपने कपड़े उतार दिएl वहां उन लोगों ने हमारे साथ अभद्रता कीl अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार, और हत्या की धाराओं में एफ आई आर दर्ज हुई, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थीl ढाई महीने बाद वीडियो वायरल हुआ तो एक गिरफ्तारी की बात सामने आ रही हैl

READ MORE : Viral Scooter Video : आपने कोल्हू का बैल सुना होगा अब देखे कोल्हू का स्कूटर

विवाद की वजह कुकी VS मैतेई : आरक्षण की मांग l

38 लाख की आबादी वाले राज्य में 53% आबादी में मैतेई है वहीं 40 % आबादी कुकी-नाग जनजाति की हैl मैतेई घाटी में रहते हैं एवं कुकी-नाग जनजाति पहाड़ी इलाकों में रहते हैंl भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 C तहत मणिपुर की पहाड़ी जनजातियों को विशेष दर्जा और सुविधाएं मिली हुई है ,जो मैतेई समुदाय को नहीं मिलती हैl भूमि सुधार अधिनियम के अंतर्गत, मैतेई पहाड़ी इलाकों में नहीं बस सकते पर जनजातियां पहाड़ी इलाकों से घाटी में बसने आ सकते हैंl जिससे दोनों समुदाय में मतभेद बढ़ गएl 20 अप्रैल 2023 को मणिपुर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मैतेई समुदाय को अनुसूचित जाति की लिस्ट में शामिल करने का आदेश दे दिया और यहीं से विवाद बढ़ गया l

READ MORE : Fast Cheque Clearing:इन आसान टिप्स को फॉलो करने से,आपका चेक पहले लगेंगा।

कुकी vs मैतेई विवाद की तीन बड़ी वजह | Manipur News

यह तो समझ आ गया है कि पूरा विवाद आरक्षण का है मैतेई आरक्षण के नाम पर अनुसूचित जनजाति में जाना चाहते हैं ,वही कुकी अपना आरक्षण बचाना चाहते हैंl

  1. मैतेई का अनुसूचित जनजाति दर्जे में जाने का विरोधl
  2. सरकार की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाहीl
  3. कुकी विद्रोही संगठनों में सरकार से हुए समझौते को तोड़ दिया जानाl

अंत में एक ही बात सामने आई , कि कुकी और मैतेई के बीच का जो संघर्ष है ,वह भले ही दिख आज रहा हो पर इसकी जड़े बहुत पुरानी हैl

पत्रकारिता छात्रा – अनुष्का बिंज्वे

NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button