Malajpur Mela : मलाजपुर में लगा भूतों का मेला, भूतों से की बात देखें वीडियो

देखने वाले दंग रह जाते हैं जिले ही नहीं वरन अन्य राज्यों से भी यहां पहुंचते हैं लोग

Malajpur Mela Betul : खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल के ग्राम मलाजपुर से, बैतूल जिले में मलाजपुर गांव में एक अनोखे मेले का आयोजन किया जाता है इस मेले में इंसानों पर सवार होकर भूत भी साथ आते हैं इसलिए इस मेले को भूतों का मेला भी कहा जाता है यह मेला लगभग 1 महीने तक चलता है। आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि बैतूल जिले से 42 किलोमीटर दूर चिचोली तहसील मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलाजपुर गांव में भूतों का मेला लगता है।

हर साल मकर संक्रांति को पूर्णिमा को लगने वाला भूतों का यह मेला बसंत पंचमी तक चलता है दूर-दूर से लोग यहां पर अपने परिजनों को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए यहां पर आते हैं कहा जाता है कि सन 1726 में गुरु साहब बाबा नाम के साधु यहां पर अपनी शक्तियों के द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान करते थे और लोगों को प्रेत बाधाओ से मुक्ति दिलवाते थे गांव के सभी लोग उन्हें भगवान का ही अवतार मानते थे बाबा के पास ऐसी चमत्कारिक शक्तियां थी कि वह भूत प्रेतो को बस में कर लिया करते थे उन्होंने एक वृक्ष के नीचे ही जिंदा समाधि ले ली थी।

MAN KI BAT REVIEW: “मन की बात” में इन बेटियों का भी हो जिक्र -रघु ठाकुर।

Malajpur Mela बाबा समाधी

बाद में गांव वालों ने समाधि स्थल के पास ही एक मंदिर बनवाया और हर वर्ष उनकी याद में मेले का आयोजन प्रारंभ करवा दिया गांव वाले भूतों के इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं बाबा के समाधि लाने के यहां प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति को प्रेतबाधा से मुक्ति मिल जाती है श्री देव जी संत यह गुरु साहब बाबा का नाम है इनका जन्म विक्रम संवत 1727 फाल्गुन सुदी पूर्णिमा को कटकुई ग्राम में हुआ था बचपन से ही भगवान भक्ति में लीन रहते थे श्री गुरु साहब बाबा ने संत जंयता बाबा से गुरु मंत्र की दीक्षा ग्रहण की थी मंदिर में लगने वाले भूतों के मेले में बुरी आत्माओं भूत प्रेत और चुड़ैलों से प्रभावित लोग समाधि स्थल की परिक्रमा करते हैं और अपनी बाधाएं दूर करते हैं शाम को पूजा के बाद समाधि स्थल की परिक्रमा की जाती है।

मान्यता के अनुसार (Malajpur Mela Betul News) प्रेत बाधा में परेशान व्यक्ति विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है जबकि सामान्य व्यक्ति सीधी दिशा में परिक्रमा करता है परिक्रमा के दौरान जिन पर भूत-प्रेत का साया होता है वह कपूर जलाकर अपने हाथ और जुबान पर रख लेते हैं मान्यताओं के अनुसार सभी भूत प्रेत गुरु साहब बाबा से भीख मांगते हैं और वादा करते हैं कि अब इस व्यक्ति के शरीर में कभी भी प्रवेश नहीं करूंगा या करूंगी।

गुरु साहब बाबा के मेला का बीती रात गुरु साहब बाबा की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर निशान चढ़ा कर प्रारंभ हुआ इस मेले का शुभारंभ मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त स्वतंत्र प्रभार मत्स्य एवं महुआ कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन नारायण सिंह पवार द्वारा किया गया। अन्य अतिथियों के रूप में सांसद डीडी ऊईके गंगा सज्जन सिंह उईके अनिल सिंह कुशवाहा एवं अन्य लोग शामिल थे।

महंत जी का स्वागत से हुआ शुभारम्भ

Electrical Fake SMS : बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी कनेक्शन बंद SMS भेज लोगो को शिकार बना रहे साइबर ठग

सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में उपस्थित गुरु साहब बाबा के समाधि स्थल के महंत जी का स्वागत पुष्पहार तथा शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। मेला समिति के पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया गया। आपको बता देवें कि गुरु साहब बाबा की कुलदेवी का स्थान भी यहीं पर स्थित है जहां पर विगत 40 वर्षों से एक जोत जल रही है जो बुझी नहीं है।

मेले में बैतूल जिले के ही नहीं वरन आसपास के राज्यों के लोग भी शामिल हुए जो लोग प्रेत बाधा से ग्रसित थे वह बाबा साहब की समाधि स्थल की उल्टी परिक्रमा लगा रहे थे। हमारे संवाददाता द्वारा प्रेतबाधा से ग्रसित एक महिला से भी बातचीत की गई। मेले के शुभारंभ पर मलाजपुर के यादव समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने इस भंडारे में प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।

बैतूल से जिला ब्यूरो चीफ मोहन प्रजापति की रिपोर्ट

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button