Makar Sankranti 2023: 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व, ना करें ये गलतियां
मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही शादी, गृह प्रवेश, घर बनाना, घर खरीदना और मुंडन आदि जैसे हर प्रत्येक शुभ कार्य शुरू कर दिए जाते हैं.
Makar Sankranti 2023: सनातन हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति को बहुत महत्व दिया जाता है. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही शादी, गृह प्रवेश, घर बनाना, घर खरीदना और मुंडन आदि जैसे हर प्रत्येक शुभ कार्य शुरू कर दिए जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन दान दक्षिणा और स्नान आदि का भी बेहद महत्व बताया गया है. मकर संक्रांति के दिन तिल से बनी चीजों का दान किया जाता है. बहुत सी जगहों पर इसे खिचड़ी, उत्तरायण और लोहड़ी भी कहा जाता है.
Also Read: New Year Totke: दालचीनी के टोटके से बनाये नए साल को खुशहाल और सम्पन्न
मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2023 Right Time)
मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति की शुरुआत 14 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगी. मकर संक्रांति का पुण्य काल मुहूर्त 15 जनवरी को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन शाम 05 बजकर 40 मिनट पर होगा. वहीं महापुण्य काल सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक रहेगा.
Read More: Apple iphone 15: इस साल आ सकता है एप्पल का न्यू iPhone 15, जाने कीमत
उदयातिथि के अनुसार, पुण्यकाल और महापुण्यकाल में स्नान-दान करना शुभ होता है. इस दिन अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से लेकर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त इस दिन दोपहर 02 बजकर 16 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
मकर संक्रांति के दिन न करें ये काम
- इस दिन गंगा या किसी नदी में जाकर स्नान करना चाहिए.
- मकर संक्रांति के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- मकर संक्रांति के दिन प्याज लहसुन से दूर रहना चाहिए.
- किसी के लिए गलत वाणी का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना किसी पर गुस्सा करना चाहिए.
- मकर संक्रांति के दिन पेड़ों की कटाई करना अशुभ माना जाता है. इस दिन तुलसी भी नहीं तोड़नी चाहिए.
- आप किसी भी तरह का नशा ना करें. शराब, सिगरेट, गुटका आदि जैसे सेवन से आपको बचना चाहिए.
- इस दिन बिना स्नान किए भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- कोई भी आपके घर पर भिखारी, साधु या बुजुर्ग आए तो उसे खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।