Mahant Sagar Karkare : बैतूल की राजनीति सड़क, नाली और पानी के इर्द गिर्द घूम रही हैं
Mahant Sagar Karkare Betul : बैतूल के राजनीति का सस्तर सड़क नाली और पानी के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। 70 सालों में ऐसा कुछ भी बदलाव बैतूल के इतिहास में नहीं हुआ, जिसको याद रखा जा सके। यहां पर राजनीति का स्तर इस कदर गिरता जा रहा है कि लोग सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप की ही राजनीति में लगे हुए हैं लेकिन बैतूल वासियों के लिए खुशहाली आए ऐसा एक भी कार्य इनके द्वारा नहीं किया गया है।
HEAT STROKE : जानिए भयंकर गर्मी में लू से बचने के लिए क्या हो सावधानियां
सड़क, नाली और पानी तक सीमित राजनीति । Mahant Sagar Karkare
70 सालों में सिर्फ यहां पर राजनीति सड़क नाली और पानी पर ही की जा रही है। इसके अलावा यहां पर न रोजगार न कोई शिक्षा की उच्चतम व्यवस्था के लिए काम किया जा रहे हैं। यहां पर रहने वाले आदिवासी भाइयों के जीवन स्तर पर भी बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है उनके जीवन और उनके उत्थान के लिए भी यहां के राजनैतिक लोगों द्वारा कोई भी बड़े कदम नहीं उठाए गए हैं। यहां के जो पूंजीपति राजनीतिक लोग हैं वह सिर्फ यहां के लोगों को अपना गुलाम बनाने वाली राजनीति कर रहे हैं।
Eyes Flutter : क्या आपकी भी आँखें बार-बार फड़फड़ाती है तो हो यह हो सकता है कारण
शिक्षा पर जोर देने का करते है नाटक
कई तथाकथित नेता ऐसे हैं जो शिक्षा पर जोर देने का एक नाटक कर रहे हैं शिक्षा पर जोर देने का नाटक ऐसा है कि दरअसल उनका मुफ्त में शिक्षा देने के नाम पर 5 साल बाद उनसे वोट की अपील और गुरु दीक्षा के नाम पर एक वोट मांगा जा रहा है। क्या यह सही है । यहां के राजनीतिक व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की राजनीति करना और इनको अपना गुलाम बनाने की परंपरा बढ़ाना कहां तक उचित है। अगर यह लोग सत्ता में होते हुए भी यहां के जो स्कूल और ग्रामीण अंचलों में जो शिक्षक पढ़ाने जाते हैं ,उन पर अपना दबाव बनाकर उनको अपना कर्तव्य बोध क्यों नहीं करवाते हैं?
यह लोग ग्रामीण अंचलों में जो सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं। उनको देखते क्यों नहीं है उनको क्यों नहीं दिखाते हैं। संचालित सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई का स्तर इतना बदहाल है कि उसकी ओर यहां के विधायक और सांसद दोनों का ध्यान नहीं गया। इनके द्वारा लोगों को अपने तरफ से मुफ्त की शिक्षा के नाम पर गुलाम बनाने का कार्य किया जा रहा है।
Child’s Education : क्या आपका भी बच्चा पढ़ाई के नाम से करता है आनाकानी, अपनाये ये टिप्स
भविष्य के लिए बड़ा षडयंत्र । Mahant Sagar Karkare
बैतूल के राजनीतिक लोगों द्वारा जो अपने स्कूल संचालित कर रहे हैं यह एक भविष्य के हिसाब से बहुत बड़ा षड्यंत्र है स्कूल संचालित तो कर रही है इससे इनको इनकम तो है ही लेकिन इसके माध्यम से हजारों बच्चों के पालक और बच्चों से जोड़ने का एक बहुत बड़ा माध्यम इन राजनीतिक लोगों द्वारा बनाया गया है जिससे फिर इनके लोगो से वोट की अपील की जाती है और वोट मांगा जाता है यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है लेकिन बैतूल वासी इतने भोले भाले हैं कि इनको कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा इसलिए बैतूल गुलामी की ओर अग्रसर है। जय हिंद जय भारत।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।