Madira Pradesh:के बयान पर गरमाई सियासत, भाजयुमो ने फूंका कमलनाथ का पुतला
Madira Pradesh Statement :- शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में नई शराब(Madira Pradesh) नीति लागू कर दी है। लेकिन इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं। दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश की नई शराब नीति को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार ने मध्यप्रदेश की छवि बदलकर मदिरा प्रदेश की कर दी है।
बयान से विवाद शुरू
कमलनाथ के इसी बयान (Madira Pradesh)पर विवाद शुरू हो गया। शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भाजयुमो बैतूल जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे के नेतृत्व में गंज में कमलनाथ का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार |Counterattack of The State President on Madira Pradesh
इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ कहकर प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता का अपमान किया है। इसकी कड़ी आलोचना करते है।
प्रदेश की जनता से माफी मांगें
अपने बयान(Madira Pradesh) के लिए प्रदेश की जनता से कमलनाथ माफी मांगें। पुतला दहन में भाजयुमो महामंत्री अंशुल राजपूत, मीडिया प्रभारी अंकुश सातनकर, नीति एवं शोध प्रभारी प्रशांत चन्देलकर, सोशल मीडिया राहुल वडूकले, मंडल अध्यक्ष बाबा खड़िया, जित्तू ठाकुर, सोशल मीडिया सह संयोजक मनीष मिसर, प्रदीप तिलंते सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।