Love Marriage : लव मैरिज करना हो तो सावन में कर ले यह छोटा सा उपाय
Sawan Mah Upay For Love Marriage : आज के समय में 50 % से अधिक लोगो का मन अपने साथी या कहे की जिससे वो लोग प्रेम करते है उनसे ही शादी करने का होता है लेकिन कुछ पारिवारिक और जाती या और भी किसी कारण से इसमें बहुत से दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप आपके प्रेमी से सच्चा प्यार करते है और वह आपको आपके भविष्य के लिए क़ाबिल लगता है तो आप इस पवित्र सावन माह में एक छोटा सा उपाय करके अपनी शादी को सार्थक बना सकते है।
सावन का यह माह हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है क्योकि यह माह भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह है। कहते है जो भी इस माह में भगवान भोले नाथ की पूजा पाठ करके उन्हें प्रसन्न करता है उसके सारे काम सम्पूर्ण होते है। सावन माह में सोमवार के दिन का अधिक महत्त्व होता है इस दिन आप जरूर भगवन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करे और शिवलिंग पर जल अर्पण कर बेल पत्र भी चढ़ाये। आप भी किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, लेकिन आपकी शादी होने में दिक्कत आ रही है तो आपको सावन में एक उपाय को करना चाहिए जिससे आपकी शादी मनपसदं साथी से जरूर होंगी।
Read More : Nagpanchami Roti : देखें क्यों नागपंचमी पर रोटी नहीं बनाई जाती है?
सावन माह में करे यह उपाय जरूर होंगी लव मैरिज | Love Marriage Upay
- सावन में भगवन भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन अगर लव मैरिज करन चाहते हैं तो इसके लिए पीले रंग के कपड़े पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। कहते है कि सोमवार के दिन ये उपाय करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो सकती है।
- शादी के लिए देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा आराधना करते समय 108 बेलपत्र लें और सभी बेलपत्र में चंदन से श्री राम लिखें और शिवलिंग पर चढ़ा दें।
- आपकी शादी होने में देर हो रही तो सावन के सोमवार की शाम शिव पार्वती की मूर्ति पर 7 बार मौली बांधकर अपना बंधन कराएं। ऐसा करने पर शिव समान पति मिलता है।
- लव मैरेज करने के लिए आपको किसी तालाब की साफ मिट्टी से एक शिवलिंग बनाना है फिर उस शिवलिंग पर पान के पत्ते पर एक लौंग, एक इलायची रखकर शिवजी को अर्पित करें। साथ ही ‘ऊं गौरी शंकराय नम:’ और ‘ऊं पार्वतीपतये नम:’ का माला जाप भी करें। पूजा करने के बाद आपको बनाई गयी मिटटी की शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर दे देना है । कहते है की ऐसा करने से आपको मनपसंद जीवनसाथी से शादी करने की इच्छा जल्द पूरी होती है।
- अगर लव मैरिज में दिक्कतें आ रही है तो आप प्रदोष काल में शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करें। और देवी पार्वती को सभी 16 श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं। साथ ही ‘ऊं श्री वर प्रदाय श्री नम:‘ मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग को पान के पत्ते से सिंदूर अर्पित करें। जरूर लाभ मिलेगा।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।