LOKSABHA ELECTION 2024: भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ।

LOKSABHA ELECTION 2024 :- भाजपा के पितृपुरूष ,कुशल संगठक कुशाभाउ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात के भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के आर्शीवाद के साथ जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में विघिवत रूप से लोकसभा चुनाव कार्यालय का जनसंघ के नेता एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामचरित्र मिश्रा, भीम धोटे, रमेश मिश्रा ,राकेश द्विवेदी, चरणजीत सिंह अहलूवालिया, बलवीर सिंह अहलूवालिया, पं.कालू दिक्षित, डा.कैलाश वर्मा, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, शिवप्रसाद राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, बाबा माकोडे ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।

LOKSABHA ELECTION 2024

कार्यकर्ता प्राण की तरह हैं

लोकसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता शरीर के प्राण की तरह होते है और पार्टी शरीर की तरह कार्यकर्ताओ के स्वरूप समय समय पर प्रकट होते है। हमारे समय मे एक ही मंत्र था कि संगठन गढे चलो सुपंथ पर बढे चलो। जिसका परिणाम आज विश्व की सबसे बडी पार्टी के रूप में दिखाई देता है। भारत की पूर्नःप्रतिष्ठा के यज्ञ में मुझे आहूती देने का सौभाग्य मिला। आप सभी से कहना है कि अपनी शक्ति से आप आने वाले समय में जैसा चाहोगे वैसा परिणाम आपको मिलेगा।

जिलाध्यक्ष ने परिणाम की बात की | LOKSABHA ELECTION 2024

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनावों मे कार्यकर्ताओ के परिश्रम से परिणाम पक्ष में आए अब हमें बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा चुनाव को चार लाख से अधिक मतो से जितना है। इसके लिए चुनाव कार्यालय जल्दी शुरू हो जाने से कार्यकर्ताओ का उत्साह चुनाव परिणाम तक बना रहता है। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर हरदा के भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा काका ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए कोष ,कार्यालय और कार्यकर्ता की आवश्यकता होती हैै। हम हरदा जिले में 50 हजार से अधिक मतों से भाजपा को विजय बनाने के लिए प्रतिबद्व है। इस अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव कार्यालय शुभारंभ पर हमारे अग्रजो का होना सम्मान का विषय है।

लोकसभा में भी जित दर्ज करना हैं

हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाई थी उसी भूमिका में लौटते हुए लोकसभा में बडी जीत के लिए आज से ही जुट जाना है। शुभारंभ अवसर पर आमला विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि 2014 के बाद से देश में कुरूतीयों को समाप्त करते हुए भारत के भव्य निर्माण को स्थापित करने का कार्य शुरू हुआ है वह रूकना नही चाहिए। घोडाडोगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने कहा कि आज गांव से लेकर शहर तक हर ओर भगवा लहरा रहा है।

भगवा लहराने के लिए जित जरूरी

पूरे देश में भगवा लहराने के लिए हमें लोकसभा चुनाव मे भी रिकार्ड जीत दर्ज करनी है। इस अवसर पर टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में पांच सौ सीटो पर जीतकर नया इतिहास रचेगें। लोकसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि यह समय विशिष्ट समय है हमारे देश में पहले भी महाभारत काल में कौरव और पांडवों की सेना दिखाई दी है। उसी तरह परिवार वादी , अवसरवादी, स्वार्थी लोग मिलकर भाजपा के खिलाफ शडयंत्र रच रहे है।

विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे | LOKSABHA ELECTION 2024 MEETING

इश्वर की कृपा से हमें यह समय मिला है कि हम धर्म के साथ रहकर अपनी भागीदारी करें। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक मंगलसिंग धुर्वे, गीता उइके, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष हरदा गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, र्शनसिंह गहलोत, हरदा विधानसभा विस्तारक अजय सोनी, टिमरनी विस्तारक विजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्राकेष्ठो के जिला संयोजक मौजूद रहे । लोकसभा चुनाव कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने किया एवं अंत में आभार जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने व्यक्त किया।

इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “ यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button