Lok Adalat : नेशनल उपभोक्ता लोक अदालत में 421 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Lok Adalat Bhopal MP : मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में शनिवार को नेशनल उपभोक्ता लोक अदालत हुई। राज्य स्तर पर श्री अशोक कुमार तिवारी कार्यकारणी अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग के मार्गदर्शन में अदालत लगी। इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी लोक अदालत से प्रकरणों का निराकरण हुआ।

LAND BUSINESS IDEAS: अपनाए ये TIPS गांव कि खाली जमीन पर बिज़नेस से होंगा लाखों रुपए का फ़ायदा

5 करोड से अधिक राशि का हुआ वितरण । Lok Adalat Bhopal MP

रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता आयोग श्री शोभित जैन ने जानकारी दी है कि राज्य उपभोक्ता आयोग और जिला उपभोक्ता आयोगों में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, ऑटोमोबाइल, हाउसिंग, एयरलाइंस, रेलवे इत्यादि के प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही लोक अदालतों में की गई। राज्य आयोग में 17 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते से कराया गया। इसमें 5 लाख 21 हजार 938 रूपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार प्रदेश के जिला आयोगों में 404 प्रकरणों में आपसी समझौता कराया गया। इसमें 4 करोड़ 97 लाख 81 हजार 131 रूपये की राशि वितरित की गई।

BJP Indore 2 : इंदौर 2 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, विकास, जनाधार और नेतृत्व का समीकरण

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button