LIONS CLUB NEWS: लायन बग्गा दम्पत्ति पहले ‘FDI GRADUATE COUPLE’ बने
FDI GRADUATE COUPLE :- एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हाशिल करते हुए जिले के कपल लायन बग्गा दम्पत्ति ने पहले ‘एफडीआई ग्रेजुएट कपल’ बन कर हमारे जिले का नाम रोशन किया हैं और तो और तीन राज्यों में यह उपलब्धि और किसी को नहीं मिली।
LIONS CLUB NEWS BETUL :- लायंस क्लब बैतूल सिटी की सक्रिय सदस्य, पूर्व ज़ोन चेयर पर्सन, ला.रवींदर कौर बग्गा द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल द्वारा कराई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण कार्यशाला फ़ैकल्टी डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट जिसका आयोजन इंदौर में किया गया। जिसमें भाग लेकर सफलता पूर्वक FDI GRADUATE COUPLE की डिग्री प्राप्त की।
देश भर से निमंत्रण मिलेगा : LIONS CLUB NEWS
इस उपाधि के बाद ला.रवींदर कौर बग्गा को पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया जा सकता है। इसके पूर्व इनके पति पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.परमजीत सिंह बग्गा द्वारा 2018 में इसी कोर्स को दुबई से कर यह महत्वपूर्ण डिग्री हासिल की थी और अब दोनों पति पत्नी पूरे मल्टीपल 3233 (मप्र, छग और राजस्थान) के पहले FDI GRADUATE COUPLE बन गए हैं।
कार्यक्रम इंदौर में आयोजित था
जिसके लिए पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय निदेशक ला.कमलेश जैन द्वारा ला. रविंदर कौर को FDI का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन संजय भंडारी और मल्टीपल के GLT कार्डिनेटर कुलभूषण मित्तल इंदौर द्वारा लायन पीएस बग्गा एवं ला.रविंदर कौर को प्रथम एफड़ीआई कपल ऑफ़ मल्टीपल के खिताब से नवाज़ा गया। इनको सम्मानित किए जाने पर बैतूल जिले के सभी लायंस सदस्यों ने इसे गौरव का क्षण बताते हुए बधाई प्रेषित की है।
यह भी देखे :- JILA SWASTH SAMITI BETUL : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।