Lions Club Betul: महक का एक दिवसीय विशाल नि:शुल्क परीक्षण शिविर 23 जनवरी को..
Lions Club Betul Ayojan :- लायंस क्लब महक के तत्वावधान एवं श्याम फैशन मॉल के सहयोग से 23 जनवरी को विशाल स्तर पर एक दिवसीय दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिए नि:शुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
क्लब की अध्यक्ष रही मौजूद
लायंस क्लब महक की अध्यक्ष डॉ. निहारिका भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट भवन के पास महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हाई स्कूल कोठी बाजार में प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पात्र जरूरममंद दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों को जांच की जाएगी।
हितग्राहियो को मिलेंगे उपकरण
इसके उपरांत आगामी तारीख पर चयनित हितग्राहियो को ट्राय साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, केलीपर्स, सेंसर युक्त स्मार्ट केन (छड़ी) डेजी प्लेयर, बेल नोट टेकर, स्मार्ट फोन, कान की मशीन (बी.टी.ई.) ट्राईपोर्ड, ट्रेक्टापोर्ड, वाकिंग स्टीक (एडजरटेयल), वॉकर, थेयर विथ कमोड एवं सवाईकल कॉलर आदि सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
Lions Club Betul दिव्यांग श्रेणी के पात्र हितग्राही
40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता तथा प्रति माह 22 हजार रूपए आय वाले दिव्यांगजन तथा 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 22 हजार 500 रूपए तक मासिक आय वाले वरिष्ठजनों को इसका लाभ मिल सकेगा. लियो अनुष्का दुबे एवं समीक्षा शुक्ला ने बताया कि दिव्यांग श्रेणी के पात्र हितग्राही अपने साथ दिव्यांगता प्रमाणत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. कार्ड की ओरिजनल एवं फोटो कापी तथा वरिष्ठजन श्रेणी के पात्र हितग्राही आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कापी साथ में जरूर लाए .
कार्यक्रम के प्रायोजक श्याम फैशन मॉल के संचालक श्री गौरव भावसार ने जिले के सभी पात्र दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
सूर्यदीप त्रिवेदी बैतूल