LEELA BABA MANDIR : लीला बाबा मंदिर पर होगा युवाओं का सम्मान और औषधि का वितरण।

श्वास व दमा रोग से मुक्ति के लीला बाबा मंदिर पर होगा औषधि का वितरण सुमधुर भजनों की देंगे प्रस्तुति और युवाओं का करेंगे सम्मान।

LEELA BABA MANDIR NEWS :- शरद पूर्णिमा के अवसर पर इस बार भी शनिवार रात श्री लीला बाबा मंदिर प्रांगण विनोबा वार्ड में औषधि का वितरण किया जाएगा, साथ ही खोजागिरी पर्व भी मनाया जाएगा। आयोजन के संबंध में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष, अनिल राठौर एवं मनोज आहूजा ने बताया कि, रात्रि 8 बजे से भजन संध्या में गायक और वादक कलाकारों के सहयोग से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

शरद पूर्णिमा का चाँद LEELA BABA MANDIR

शरद पूर्णिमा के दिन औषधि वितरण करते हैं

मध्य रात्रि में नर्मदा प्रसाद साहू जो कि पिछले 33 वर्षो से सारणी क्षेत्र में श्वांस व दमा रोग के निदान हेतु शरद पूर्णिमा पर औषधि का वितरण करते हैं। इस बार भी श्री साहू लीला बाबा मंदिर प्रांगण में औषधि का वितरण करेंगे जबकि योग से किस तरह निरोग रहा जाए इसके लिए जिला योग समिति के अध्यक्ष विनोद परिहार तथा भारत स्वाभिमान के जिला प्रमुख सुनील कुबड़े द्वारा उपस्थित जन समुदाय को आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी।

गंगा जल का वितरण किया जायेंगा | LEELA BABA MANDIR NEWS

गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ समाज सेवी उत्तम गायकवाड़ के द्वारा गंगा जल का वितरण किया जाएगा। हाल ही में संपन्न हुए नवरात्र महोत्सव में शिव मंदिर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का स्वागत उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष तोमर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी से उक्त धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

यह भी पढ़े :- HEALTH TIPS : देखें स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ विशेष बातें और बुजुर्गों के लिए सुझाव

इसी तरह की प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक, धार्मिक और मनोरंजक कहानियां पढऩे के लिए हमारे “व्हाट्सएप ग्रुप” से जुड़े।

Disclaimer: – The accuracy of the information given, in this article is not guaranteed. This information has been, collected and delivered to you through various mediums. Our aim is merely to provide information, its users should consider it as mere information.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button