LEARN FROM MISTAKES : क्या आप जानते हैं पिछली गलतियों से कैसे सीखें
LEARN FROM MISTAKES AND MAKE IT POSITIVE :- इतिहास से सबक नहीं लेने वाले लोग बहुत जल्दी नष्ट हो जाते हैं,यदि हमारा नजरिया सही हो,तो हम अपनी गलतियों से जरूर सीखते हैं। जब भी हम किसी चीज या काम के लिए प्रयास करते है तो उसमें सिखने के दौरान गलती होने की सम्भावना बढ़ ही जाती हैं।
ग़लती एक छोटा सा स्पीड ब्रेकर हैं
असफलता सफर का अंत नहीं होती यह तो केवल एक भटकाव हैं यह सफलता में देरी की वजह बन सकती हैं, हार नहीं। सच बात तो यह हैं की अपनी गलतियों से हमें सिख (तजुर्बा )मिलत्ती हैं, जो जीवन में अगली गलती करने से हमें रोकती हैं या उसे नहीं करने की सलाह देती हैं।
दुसरो की गलतियों से सीखे
दुनिया में भांति – भांति प्रकार के लोग हैं जिनके जीने के भी अलग – अलग तरीके हैं और जब हम जीवन जीते है तो इस सफर में गलतियां होना भी जीवन का ही एक पार्ट हैं। कुछ लोग जीवन से सीखते हुए जीते हैं और कुछ लोग केवल जीते हैं। समझदार या अक्लमंद व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखते हैं और अधिक अक्लमंद लोग दुसरो की गलतियों से भी सीखते हैं।
“हमारी जिंदगी इतनी लम्बी नहीं की हम केवल अपनी गलतियों से ही सीखते रहे। “
अवसर की पहचान : LEARN FROM MISTAKES
अवसर बाधाओं का रूप लेकर भी आती हैं, इसलिए बहुत बार लोग इन्हे पहचान नहीं पाते हमें यह याद रखना चाहिए की रूकावट जितनी बड़ी होंगी ,अवसर भी उतना ही बड़ा होंगा। जैसे ही हम अवसर की पहचान करना सिख जायेंगे हमरे से होने वाली गलतिया अपने आप कम होने लग जाएँगी।
किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले
जब भी हम को काम स्टार्ट करते है तो लाजमी है की गलतिया होंगी ही यहाँ हम यदि किसी बिजनेस की बात करते हैं तो आपको उसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना चाहिए जो यह काम कर चूका है या उसकी अच्छी जानकारी रखता हैं। इससे हमारा यह फायदा होगा की हमारे द्वारा किया जाने वाला काम कम गलतियों वाला होगा।
अच्छी PLANNING करें : LEARN FROM MISTAKES
किसी भी काम को करने के लिए एक बेहतर प्लान को त्यार करना बहुत जरूरी हैं जिससे की आपको किस दिशा में जाना चाहिए या आपका आगला कदम क्या होना चाहिए इसकी राह आसान हो जाती हैं।
प्लानिंग को हम इस फॉर्मूले से समझते हैं :- तैयारी = उद्देश्य + सिद्धांत + अभ्यास + धैर्य +आत्मगौरव
गलती सुधारने का एक और तरीका
- गलती जितने जल्दी स्वीकार करें उतना अच्छा हैं।
- गलतियों से उलझा न जाये।
- गलतियों से सबक जरूर लें।
- उसे दोहराये न।
- दूसरों को दोष न दिया जाए और बहाने न बनाये जाये। ✒️ VIKAS BARDE 9424460185
यह भी पढ़े :- Notice Period:प्रताड़ित व्यक्ति के 30 या 90 दिन।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।