Learn Earn Scheme : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना है हौसलों की उड़ान – बबला शुक्ला

Chief Minister Learn Earn Scheme In MP: Destinations are available only to those who have life in their dreams, nothing happens with wings, flying with courage

Chief Minister Learn Earn Scheme In MP : मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान कि सीखो कमाओ योजना युवाओं के हौसलो में इजाफा हुआ है सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा नीति के तहत सीखो और कमाओ योजना लागू की है।

Chief Minister Learn Earn Scheme पर बोले भाजपा नेता

सोमवार को भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने सीखो और कमाओ योजना का उद्देश्य पत्रकारों के सामने रखते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार शिवराज जी के नेतृत्व में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा से कार्य करती रही है अब युवा नीति के तहत प्रदेश के एक लाख युवा सीखते हुए कमाई करेंगे जिससे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनेगा युवाओं के हित में उठाया गया यह प्रभावी कदम है।

READ MORE : Gurusharan Maharaj: आखिर कौन है ये महाराज जो कहते है ,खत्म हो जाएगा बागेश्वर सरकार का जलवा।

4 जुलाई को यह योजना लॉच की गई 31 जुलाई तक 18 साल से 29 साल तक के युवा इसमें अपना ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि लर्न एंड अर्न वाली इस योजना से युवा आत्मनिर्भर होगें प्रदेश समृद्व होगा। युवाओ के हित में इस योजना के तहत युवाओ को इंजिनियरिेंग ,बैंकिग सेक्टर, होटल मैनेजमंट ,मीडिया मार्केटिंग, इलेक्ट्रानिक्स ,इंफरमेंशन टैक्नालॉजी, कम्युटर एज्युकेशन, मैकेनिकल्स, ब्युटिशियन सहित स्वास्थ , गी्रन ऐनर्जी व होटल मैनेजमंेट सहित सैकडो क्षेत्रो में इच्छुक युवाओ को सीखते हुए कमाने का अवसर मिलेगा। सीखो -कमाओ योजना के माध्यम से निरंतर एक वर्ष तक युवाओ को राशी प्रदान की जाएगी।

पत्रकार वार्ता मैं सीखो -कमाओ योजना को विस्तार से समझाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि शिक्षा के आधार पर युवाओं का मानदेय तय होगा इस योजना के तहत पंजीकृत युवा 8 हजार से 10 हजार तक का मानदेय प्रतिमाह अर्जित कर सकते हैं वह भी सीखते हुए निरंतर सीखने की भावना युवा संबंधित क्षेत्र में जब परिपक्व होंगे तो उन्हें इस क्षेत्र के अनुभव सीख के तौर पर मिलेंगे जिसका लाभ युवाओं को अपने जीवन में होगा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान हमेशा से ही युवाओं के हित में निर्णय लेते रहे हैं शुरुआती चरण में इस योजना से इस वर्ष एक लाख युवा लाभान्वित होंगे।

READ MORE : Bike Safety IN Rain : बारिश के दिनों में बाइक चलाते समय रखे यह सावधानी

युवाओ के समृद्व होने से प्रदेश समृद्व होगा आने वाले सालों में इनकी संख्या में और वृद्धि होगी युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर युवा मोर्चा अधिकतम युवाओं से संपर्क कर सीखो – कमाओ योजना में ऑनलाईन पंजीयन के लिए युवाओं को प्रेरित करेगा पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, भाजयुमो महामंत्री संतोष टेकाम, भाजयुमो मीडिया प्रभारी प्रमेश राजपुत मौजूद रहे।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button