LAND BUSINESS IDEAS: अपनाए ये TIPS गांव कि खाली जमीन पर बिज़नेस से होंगा लाखों रुपए का फ़ायदा

LAND BUSINESS IDEAS FOR NEW YOUNGSTERS :- नौकरी करना आज के समय में कठिन कार्य होता जा रहा हैं, TARGET और DAILY के प्रेसर को झेलपाना सबके बस का काम नहीं है। MARKET में बढ़ते COMPETITION से काम करना भी मुश्किल होता हैं। गांव से शहर कि ओर पलायन करने वालों की संख्या बडती जा रही हैं। शहर की ओर जानें वालों की संख्या पिछले 20 से 30 सालों में काफी बडी हैं ।

LAND BUSINESS IDEAS FOR NEW YOUNGSTERS
LAND BUSINESS IDEAS FOR NEW YOUNGSTERS

रोज़गार की तलाश में गांव से शहर में जानें वालों के द्वारा गांव की जमीन को वैसे ही छोड़ दिया जाता हैं, और उस जमीन पर खेती करने वाले मालिक की गैर मौजूदगी में खेतों का सही से ध्यान नहीं रखा जाता हैं। किसी और को ज़मीन देने पर उसे हड़पने का खतरा बढ़ जाता हैं। ऐसे में आपको उस ज़मीन का इस्तेमाल पैसे कमाने में करना चाहिए तो हम आपको खाली ज़मीन से जुड़े कुछ बिज़नेस बताने जा रहे हैं।

महंगी लकड़ी लगाए | NEW BUSINESS IDEAS FOR LAND

गांव में यदि खाली ज़मीन हैं और आप उसका उपयोग नहीं करते तो उस जगह पर शीशम, सागौन, महानीम, चंदन, महोगनी जैसे महंगे पेड़ लगा सकते हैं। इन पेड़ों की डिमांड हर जगह रहती हैं और इन पेड़ों की लकड़ियां भी काफी महंगी होती है तो आप इन पेड़ों की लकड़ी को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

सोलर प्लांट या पवन ऊर्जा

बिजली बिल आग की तरह बढ़ता जाता हैं, आने वाले समय में भारत ही नहीं पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाने वाला हैं। सोलर प्लांट लगाने के लिए बंजर जमीन को प्राथमिकता से लिया जाता हैं। ऐसे में गांव में खाली जमीन पर बिज़नेस के रूप में सोलर प्लांट या पवन ऊर्जा का प्लांट लगा सकते हैं ।

इससे बनने वाली बिजली को आप सरकार या निजी कंपनियों को बेच सकते हैं, की आपकी इसके बदले अच्छा मुनाफा देती हैं।

पशुपालन | UNUSED LAND BUSINESS IDEAS

पशुपालन आज के समय में बेहतर आमदनी का साधन बन गया हैं जिसमें हम गाय, भैंस, बकरी या मुर्गी पालन कर सकते हैं। इससे आप लाखों में मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- MIC BIC BUSINESS IDEA:शादी हो या पार्टी,12 महीने चलता हैं यह बिजनेस

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button