Lal Mirch ka Achaar: आसान रेसिपी से बनाये लाल मिर्ची का टेस्टी अचार

Lal Mirch ka Achaar

Lal Mirch ka Achaar: लाल मिर्च का अचार खाने का स्वाद बढ़ा देता है. लोगों को स्पाइसी खाना काफी पसंद होता है. ऐसे लोगों के लिए लाल मिर्च का अचार एक अच्छा ऑप्शन होता है. मसालेदार और स्पाइसी लाल मिर्च का अचार स्वाद में काफी बढ़िया होता है. कम तीखा खाने वाले लोग भी इसके तीखेपन को झेलने के बावजूद लाल मिर्च का अचार चटकारे लेकर खाते हैं. आप भी लाल मिर्च का अचार खाना पसंद करते हैं तो इसे घर में आसानी से बनाये और बनाकर स्टोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : Bageshwar Dham Sarkar : बिना बताये कैसे जान जाते है बाबा मन की बात क्या है साइंस ?

लाल मिर्च का अचार बनाने के लिए सामग्री (Lal Mirch ka Achaar)

  • मोटी लाल मिर्च- 250 ग्राम
  • राई- 4 टेबलस्पून
  • सौंफ- 4 टेबलस्पून
  • मेथी दाना- 2 टेबलस्पून
  • अजवाइन- 1 टेबलस्पून
  • काली मिर्च- 1 टेबलस्पून
  • हल्दी- 1 टेबलस्पून
  • हींग- 2/3 चुटकी
  • नींबू- 2
  • सरसों तेल- 1 कप
  • काला नमक-1 टेबलस्पून
  • सादा नमक- स्वादानुसार

Read More: Income Tax Limit : देश के मध्यम वर्ग को मिल सकती है भारी छूट जानिए कैसे ?

अचार का मसाला बनाने की विधि

  • लाल मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में सूखे मसाले सौंफ, जीरा, अजवाइन, मेथी दाना और काली मिर्च डाल दें.
  • अब इन्हें धीमी आंच पर चलाते हुए कम से कम 2 मिनट तक भूनें, जिससे सूखे मसालों की नमी पूरी तरह से निकल जाए. ऐसा करने से अचार में पड़ने वाले इन मसालों का स्वाद काफी बढ़ जाएगा.
  • इसके बाद भुने मसालों को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें.
  • अब एक कड़ाही में सरसों का तेल डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.
  • जब तेल गर्म हो जाए और उसमें से धुआं निकलने लगे तो गैस को बंद कर दें और तेल को कड़ाही में ही ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

Read More: Whatsapp Ban: आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट कैसे बैन हो गया है, देखें।

  • जब मसाले ठंडे हो जाएं तो उन्हें मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें.
  • इस दौरान मसालों में स्वादानुसार नमक भी मिक्स कर दें.
  • इसके बाद राई लें और उसे भी सिलबट्टे या मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें और एक बाउल में डालें.
  • राई में अब काला नमक, हल्दी और हींग डाल दें और अच्छे से मिला लें.
  • इसके साथ ही मसाले में नींबू काटकर उन्हें निचोड़कर मिला दें.
  • अब मसाले में 2 टेबलस्पून तेल डालकर मिलाएं. अचार का मसाला तैयार हो गया है.

लाल मिर्च का अचार बनाने की विधि (Lal Mirch ka Achaar)

  • अब लाल मिर्च लें और उसके डंठल हटा लें और मिर्ची को बीच में से लंबाई में काट लें.
  • अब मिर्ची के अंदर के बीज और गूदा निकाल दें. इन गूदे और बीज को मसाले में डालकर मिक्स कर लें.
  • अब मिर्च में चम्मच या हाथ की मदद से मसाला भरें और अच्छे से दबा-दबाकर फिल करें.
  • अब मसाले वाली मिर्च को कांच के कंटेनर में डाल दें और ऊपर से गर्म किया हुआ सरसों का तेल डाल दें.
  • तेल में मिर्ची अच्छी तरह से डूब जाएं. जरूरत के हिसाब से तेल की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं.
  • अब आपका स्वादिष्ट लाल मिर्च का अचार बनकर तैयार हो चुका है.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button