LADLI LAKSHMI UTSAV :जानिए कैसे मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

LADLI LAKSHMI UTSAV PROGRAMM :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिले की समस्त 10 जनपदों, 10 नगरपालिकाओं/नगर पंचायतों, 554 ग्राम पंचायतों में टीवी पर दिखाया गया। जिसका लाड़लियों, उनके माता-पिता, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम का LIVE प्रसारण :LADLI LAKSHMI UTSAV

जिला मुख्यालय पर शासकीय जयवंती हॉक्सर कॉलेज (JH COLLAGE )के सभागृह में वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, सहायक संचालक श्री संजय कुमार जैन, प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री महेन्द्र सोनकर, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं लाड़ली बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का 250 लाड़ली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा अवलोकन किया गया।

लाड़ली लक्ष्मी २.० की होंगी शुरुवात

CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN TWEET

बालिकाओ से दिप प्रज्वलित कराया गया

लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कु. श्रेयानी एवं कु. वंशिका द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा लाठी संचलन की प्रस्तुति दी गई। कु. चेतना, तमन्ना, माही एवं सिद्धि द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कु. शीबा खान द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।

आत्म रक्षा की प्रस्तुति :LADLI LAKSHMI UTSAV

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत कराते में प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा ‘आत्मरक्षा कैसे करें’ की प्रस्तुति दी गई। खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली पांच लाड़ली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया एवं लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े :- LADLI BAHANA SENA:गरीब नहीं रहना मेरी प्यारी बहना- MP CM

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button