LADLI BAHANA RASHI VITARAN: जानिए आखिर कैसे वितरित होंगी लाडली बहना राशि
10 जून से मिलेंगा योजना का लाभ :- उत्सवी माहौल में आयोजित लाडली बहना राशि वितरण समारोह-प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार
LADLI BAHANA RASHI VITARAN PROGRAM :- जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने गुरूवार को जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग से चर्चा कर दस जून को आयोजित होने वाले लाडली बहना राशि कार्यक्रम की समीक्षा की।
इस दौरान सांसद श्री डीडी उईके, विधायक आमला डॉ. योगेश पडांग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत उपध्याक्ष श्री हंसराज धुर्वे, प्रभारी कलेक्टर श्री अभिलाष मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जनप्रतिनिधियों की मौजूगी होनी चाहिए | LADLI BAHANA RASHI VITARAN PROGRAM IN JABALPUR
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि समूचे जिले में जनप्रतिनिधियों की मौजूगी में लाडली बहना राशि वितरण समारोह आयोजित किये जाएं। स्थानीय परम्परा अनुरूप इन कार्यक्रमों को समारोह का रूप दिया जाए। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना अन्र्तगत कुल पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या 271064 है जिनमें से अब तक 269336 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जा चुंके है।
10 JUNE को पहला कार्यक्रम | LADLI BAHANA RASHI VITARAN
योजना अन्र्तगत पंजीकृत हितग्राहियों को 10 जून को प्रथम राशि अन्तरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- UNION MINISTER IN BETUL: केन्द्रीय मंत्री रामेश्वर तेली आज बैतूल प्रवास पर
नौ जून को आंगवाड़ी स्तर पर लाडली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोकगीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड नाटक, भजन संध्या, सेल्फी पांईट इत्यादि अन्य स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि समूचे जिले में लाडली बहना राशि अन्तरण कार्यक्रम को उत्सवी रूप दिया जा रहा है एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की इन कार्यक्रम (LADLI BAHANA RASHI VITARAN) में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़े :- LADLI BAHANA SAMMAN:तिलक लगाकर किया लाडली बहना का समान
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।