Labour Hostage:शाहपुर क्षेत्र के चार मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, मजदूरों को वापस लाने की मांग।
Labour Hostage Betul :- शाहपुर क्षेत्र के चार मजदूरों को तमिलनाडु में बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा है। महीनों से सभी तमिलनाडु में फंसें हैं। ऐसे में उनके परिजन काफी परेशान हैं। बुधवार को मजदूरों के परिजनों ने कलेक्टर को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
ठेकेदार ने बंधक बनाया
मजदूरों के परिजन श्रवण धुर्वे निवासी कावलीखेड़ा, लिखेश उइके निवासी चिखली रैयत ने बताया कि मजदूरी का काम करने के लिए गांव के आठ लोग तमिलनाडू के जिले तिरुनलवल्ली ब्लॉक सातूर के बैंक कैंसरा कंपनी में काम करने के लिए गए थे। चार मजदूर वहीं फंस गए। कंपनी का ठेकेदार बंधक (Labour Hostage)बनाकर काम करवा रहा है।
चार मजदूर वहां से निकल गये
किसी तरह चार मजदूर वहां से निकल गये। उन्होंने ही मामले का खुलासा किया। फंसे सभी मजदूरों के परिजन काफी चिंतित हैं। बंधक बनाए गए मजदूरों में मोतीराम उइके ग्राम हरन्या, मिलाप उईके निवासी चिखली रैयत, चन्द्रसिंह धुर्वे निवासी कव्वालीखेडा, इद्रपाल धुर्वे निवासी कव्वालीखेडा शामिल है।
जबरन काम कराया जा रहा
कंपनी में मजदूरों को बंधक बनाकर जबरन काम कराया जा रहा है, वहां से निकलकर जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मजदूरों के परिजनों ने बंधक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर चारों मजदूरो को मुक्त कराने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार
शिकायतकर्ता ग्रामीणों के अनुसार कंपनी के ठेकेदार द्वारा कहा जा रहा है कि कोई गंगा पाहाडिया ने कंपनी से 55 हजार रूपए ले रखे है, जब तक पूरे पैसे फिट नहीं जाते है तब तक काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि गंगा पाहाडिया का मोबाइल नंबर 7857803588, वहीं धमकी देने वाले ठेकेदार नवीन सिंग का मोबाइल नंबर 8589063577 है।