Labharthi Sampark Abhiyaan : भाजपा चलाएगीं लाभार्थी संपर्क अभियान
लोकसभा स्तरीय कार्यशाला में बनी रणनीति
Labharthi Sampark Abhiyaan : लोकसभा चुनाव में अपना वोट शेयर बढाने के लिए भाजपा द्वारा लाभार्थी सपंर्क अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ अवसर पर सांसद दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष द्वय आदित्य बबला शुक्ला, राजेश वर्मा ,विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा.योगेश पंडाग्रे , अभियान के जिला संयोजक सुधाकर पंवार, सह संयोजक योगमाया शर्मा , जिला महामंत्री हरदा देवीसिंह सांखला ने पार्टी के पितृपुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक सुधाकर पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा हर वर्ग के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी है। करोडो व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिला है। हमको अब लाभार्थी संपर्क अभियान चलाकर प्रत्येक बूथ पर पहंुचना है, सभी हितग्राहियों से संपर्क कर इन्हे पार्टी के विचारों से जोडना है। श्री पंवार ने कहा कि जिस तरह आज लोक सभा स्तरीय लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला कर रहे है उसी तरह 23 फरवरी को मुलताई आमला और घोडाडोगरी विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलो में एवं 24 फरवरी को बैतूल एवं भैसदेही विधानसभा के मंडलों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
Read More : MAGIC OF BIG THINKING: Thinking should be big and every problem can be solved by it.
Labharthi Sampark Abhiyaan / कार्यशाला को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा
पार्टी संगठन द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनायी गई है। हमे हर योजना के हिसाब से कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी तय कर अपने दायित्वो को बेहतर ढंग से निभानां है। विधानसभा चुनावों की तुलना में लोकसभा चुनाव में बडी जीत हासिल करना है। सरकार ने जिस वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया है उस वर्ग के लोग हमारी विचारधारा से जुडे इसके लिए सभी संगठित प्रयास करें। कार्यशाला को संबोधित करते हुए हरदा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि पूरे देश में उत्साह का महौल है संगठन द्वारा सौपे गए कार्य को निष्ठापूर्वक करते हुए भारत माता के चरणों में बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र का चुनाव जीतकर कमल का फूल अर्पित करना है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने कहा / Labharthi Sampark Abhiyaan
चुनावों के दौरान कई बार रूझान और परिणामों में अंतर दिखाई देता रहा है। इस बार हर जगह हर जबान पर फिर से मोदी सरकार सुनाई देता है। लेकिन हमें महाविजय की तैयारी को लेकर अतिरिक्त मेहनत करते हुए भाजपा को 370 सीटें दिलाने के लिए जुट जाना है। इसीलिए हमारी लोकसभा पर पिछली बार की तुलना में जीत का अंतर 1 लाख अधिक होना चाहिए। लोकसभा स्तरीय कार्यशाला के समापन भाषण में सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि महत्वपूर्ण अभियान के तहत आज हम सभी लोक लोकसभा स्तरीय लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला में शामिल है यह हमारा सौभाग्य है।
यह समय युग परिवर्तन का दौर है और सभी कार्यकर्ताओ को संगठनात्मक भूमिका निभाना है। कार्यशाला में आभार लाभार्थी संपर्क अभियान की सह संयोजक योगमाया शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यशाला का सफल संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह द्वारा किया गया । लोकसभा स्तरीय कार्यशाला में विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, अभियान की मंडल टोली उपस्थित रहे।
लोकसभा का चुनाव जितना आसान उताना ही महत्वपूर्ण है – बबला शुक्ला
लोकसभा स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए बैतूल जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओ की सक्रियता से हम हर अभियान को सफल बनाते रहे है। विधानसभा के चुनाव में हमनें ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। आगामी लोकसभा के चुनाव में भी हमें अब तक की सबसे बडी जीत हासिल करना है। आगामी लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्त करना हमारे लिए जितना आसान है यह चुनाव उतना ही महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में राष्ब्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे देश में 370 लोकसभा सीटों को जीतना एवं हर बूथ पर पिछले चुनाव की तुलना में 370 अधिक मत प्राप्त करने का लक्ष्य दिया है।
श्री शुक्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से अगला 100 दिन अंत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी कार्यकर्ताओं को नयी उर्जा एवं उमंग के साथ लाभार्थीयों के बीच पहुंचना है। लाभार्थीयों से संवाद कर उन्हे पार्टी की विचारधारा से जोडते हुए अपने वोट शेयर को बढाना है। हम इस अभियान के माध्यम से एक एक लाभार्थी तक पहुंचकर उनका समर्थन और आर्शीवाद प्राप्त करेगें। और लोकसभा के इस चुनाव में जीत का एक नया इतिहास रचेंगें।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।