IPO: इस KTIL IPO को लोग हाथों-हाथ खरीदने वाले हैं

बाजार में केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (KTIL) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. निवेशकों के पास 14 नवंबर 2022 तक पैसा लगाने का मौका है. जानें इस कंपनी के बारे में. निवेश करें या न करें.

KTIL IPO: आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कमाई का अच्छा मौका मिल रहा है. केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (KTIL)आपके लिए आईपीओ (IPO) लेकर आने वाली है. कंपनी का आईपीओ 10 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. आपको बताते हैं इस कंपनी के बारे में. कंपनी इस आईपीओ को क्‍यों लेकर आई है? इस फंड का उपयोग कहां होने वाला है? आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कब तक खरीदा जा सकता है? इस कंपनी के प्रवर्तक के पास कितने शेयर है? एंकर निवेशक कब तक इसमें निवेश कर सकेंगे?

Read More : Ambani’s Hospital: इंदौर में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में मिलेंगी सभी सुविधाएं

55 लाख से ज्‍यादा इक्विटी शेयरों की होगी बिक्री

केंज टेक्नोलॉजी इस IPO के तहत करोड़ों रुपये एकत्रित करना चाहती है. इस KTIL IPO की कुल वैल्‍यू पहले 650 करोड़ रुपये रखी गई थी, इसे घटाकर 530 करोड़ रुपये कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस कंपनी के एक प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 55.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करने वाले हैं. इसमें कंपनी के प्रवर्तक रमेश कुनीकन्नन के 20.84 लाख शेयर भी शामिल रहेंगे.

इस फंड का कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी इन पैसों से कई काम करने का प्‍लान बना रही है. कंपनी इस फंड का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए भी करने वाली है. इसके अलावा विनिर्माण संयंत्रों को स्‍थापित करने की योजना भी बनाई जा रही है. इसके तहत मैसूर और मानेसर स्थित विनिर्माण संयंत्रों के लिए कार्यशील पूंजी जुटाने का काम किया जाएगा. केंज टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण करने में अग्रणी कंपनी मानी जाती है. देशभर में इसके कुल आठ उत्पादन संयंत्र हैं.

कब तक खरीद सकते हैं इस IPO को

ये कंपनी 7 जून 2004 से इस कारोबार में लगी हुई है. इस कंपनी के वर्तमान मेंबर और डायरेक्‍टर शारदा मकरंद वैद्य और मकरंद मुकुंद वैद्य हैं. इस IPO को लाने के पीछे एक बात यह भी हो सकती है कि कंपनी को कार्यशील पूंजी की जरूरत है और कर्ज को खत्‍म करना चाहती है. इस IPO को आप 14 नवंबर तक खरीदा जा सकता है. एंकर निवेशक 9 नवंबर तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. आज शेयर बाजार में कई लोग ऐसे हैं जो कुछ ही दिनों में मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं, ऐसे काम से आपको बचना चाहिए क्‍योंकि किसी भी शेयर से आप इतनी आसानी से मुनाफा नहीं कमा सकते. इसलिए निवेश करने से पहले आपको कंपनी की प्रोफाइल के बारे में भी जान लेना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button