Kittoo Agnihotree : राजपूत समाज ने किया ब्राह्मण पुत्र आदर्श किट्टू अग्निहोत्री का सम्मान

Kittoo Agnihotree Ka Sammaan : महाराना प्रताप जी की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में बैतुल राजपूत समाज ने सामाजिक एकता दिखाते हुए बड़ी धूम धाम से प्रतिमा की स्थापना की इस अवसर पर राजपुत समाज ने युवा साथियो एवं वरिष्ठगणो का सम्मान भी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राघव सिंह जी ने बताया की हमारे बीच एक ब्राह्मण पुत्र मौजूद है जो की हर सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ छड़ कर हिस्सा लेता है, उन्होंने किट्टू के बारे के बताया की वह महाराणा प्रताप जी को अपना आदर्श मान कर जिले में गौ रक्षा एवं हिंदुत्व के लिए कार्य करते है।

READ MORE : TAPTI JI KI AARTI: सूर्य पुत्री माँ ताप्ती जी की प्राचीन आरती (मराठी), जानें गौरवशाली इतिहास।

Kittoo Agnihotree का सम्मान

जिसके बाद राजपुत समाज ने किट्टू अग्निहोत्री का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद माननीय हेमंत खण्डेलवाल जी, सांसद डीडी उइके जी, नगर पालिका अध्यक्ष पारवती बारसकर जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राघव सिंह जी, राजेंद्र सिंह चौहान जी, कांतू दीक्षित जी, हेमा चौहान जी, सौरभ ठाकुर जी, निक्की राजपुत जी, बिट्टू ठाकुर जी एवं अन्य वरिष्ठगण मौजूद रहे।

Read More : PARSHURAMJI STORY:जानिए आखिर किस कारण से परशुराम जी ने अपनी माँ का गला काटा था ?

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button