Kian Raj Kapoor: करिश्मा कपूर के बेटे कियान राज कपूर,क्यूट और डैशिंग Look

Kian Raj Kapoor Latest Look

Kian Raj Kapoor Look: कपूर परिवार की बेटियां इन दिनों नए साल का जश्न मनाने मुंबई से बाहर हैं. करीना कपूर, सैफ अली खान और अपनी दोनों बच्चों के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं तो वहीं अब करिश्मा कपूर को बेटे कियान राज कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान मम्मी करिश्मा और बेटे कियान दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट पहन रखा था और दोनों काफी कूल नजर आ रहे थे.

Kian Raj Kapoor Latest Look

https://www.instagram.com/reel/Cmvm9WWJAHX/?igshid=OGQ2MjdiOTE=
Source Instagram Reels

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर, बेटे कियान के साथ गाड़ी से उतरती हैं और फिर दोनों एयरपोर्ट पर जाते नजर आते हैं. इस दौरान करिश्मा ब्लैक कलर के लूज शॉर्ट कुर्ते के साथ सेम कलर के पैंट में नजर आईं. वहीं बेटे कियान ने ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था. 12 साल का कियान काफी लंबा हो गया है और उसकी हाइट मां के बराबर हो गई है. वीडियो में कियान लंबे बालों में काफी कूल नजर आ रहा है.

Read More: Nia Sharma: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है Nia का Look

करिश्मा का लुक क्लासी

वीडियो पर कमेंट कर फैंस करिश्मा के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, लोलो बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लग रही हैं. एक अन्य फैन ने लिखा, ब्यूटीफुल एंड क्लासी. करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा और संजय का रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और साल 2016 में दोनों अलग हो गए. करिश्मा की एक बेटी और एक बेटा हैं, जिनकी परवरिश वो कर रही हैं और दोनों ही अपनी मां के बेहद करीब हैं.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button