KERPANI NEWS: केरपानी हनुमान मंदिर में सहायक सचिव संगठन द्वारा सुन्दर काण्ड का आयोजन
KERPANI NEWS BETUL:- बैतूल जिले के सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर केरपानी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया मंदिर में ग्राम रोजगार सहायक /सहायक सचिव संगठन जिला बैतूल द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों समेत सदस्य एवं सामाजिक बंधु गण और श्री हनुमान भक्त शामिल रहे ।
और सुंदरकांड पाठ समाप्त होने के पश्चात आरती (KERPANI NEWS) की गई जिसके बाद सभी भक्तजनों के लिए प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी आने जाने वाले भक्तजनों द्वारा प्रसादी का लाभ उठाया गया।
यह भी पढ़े :- Kerpani Mandir:पुजारी को केरपानी मंदिर से हटाने के फरमान से ग्रामीणों में आक्रोश।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।