Kerpani Mandir:पुजारी को केरपानी मंदिर से हटाने के फरमान से ग्रामीणों में आक्रोश।
Kerpani Mandir Pujaari News :-पुजारी को केरपानी मंदिर से हटाने के फरमान से ग्रामीणों में आक्रोश पुजारी पुत्र ने मंदिर समिति के सचिव को हराया था पंच का चुनाव आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कलेक्टर ने कहा जिला स्तरीय टीम भेजकर कराएंगे जांच।
Kerpani Mandir News :-लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र केरपानी प्राचीन हनुमान मंदिर की संचालन समिति विवादों की जद में आ गई है। विवाद की मुख्य वजह मंदिर में पूजा पाठ संपन्न कराने वाले पुजारी के पुत्र द्वारा मंदिर समिति सचिव के खिलाफ पंचायत चुनाव लडऩा है। केरपानी हनुमान मंदिर के पुजारी श्यामनारायण अग्निहोत्री के पुत्र पीयूष महाराज ने मंदिर समिति के सचिव सुखदेव यादव को पंच का चुनाव हरा दिया था। मंदिर समिति के सचिव के चुनाव हारने से नाराज समिति के पदाधिकारियों ने पुजारी को मंदिर से हटाने का फरमान जारी कर दिया है।
जिससे केरपानी के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरूवार को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मंदिर के पुजारी को यथावत रखने, मंदिर संचालन समिति भंग कर ग्रामीणों की नई समिति का गठन करने तथा मंदिर में आने वाली दान राशि को सार्वजनिक कर ऑडिट करवाने की मांग की है।कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच जिला स्तरीय टीम से करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पंच का चुनाव नहीं लडऩे बनाया था दबाव
केरपानी हनुमान मंदिर में लगभग ३५ वर्षों से पुजारी श्यामनारायण अग्निहोत्री सेवायें दे रहे है। उनका पुत्र पीयूष अग्निहोत्री भी मंदिर में पूजा पाठ के कार्य में पिता का सहयोग करता है। ग्राम पंचायत केरपानी के सरपंच संतराम बारस्कर ने बताया कि गांव के लोगों ने बीते पंचायत चुनाव में पीयूष महाराज को पंच के चुनाव में खड़ा करवाया था। तब मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर के पुजारी सहित उनके पुत्र पर चुनाव नहीं लडऩे के लिए दबाव बनाया था। परन्तु स्वच्छ छवि के पीयूष को ग्रामीणों ने पंच का चुनाव लड़वाया।
केरपानी मंदिर न्यूज़
चुनाव में मंदिर समिति के सचिव सुखदेव यादव को हराकर पीयूष अग्निहोत्री पंच निर्वाचित हो गये। जिससे मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारियों ने पुजारी को मंदिर से हटाने की कवायद शुरू कर दी थी। केरपानी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मंदिर समिति के सचिव को पुजारी के पुत्र द्वारा पंच के चुनाव में हराने से नाराज मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुजारी श्यामनारायण अग्निहोत्री को हटाने के लिए दबाव बना रहे है। जबकि पुजारी लगभग ३५ वर्षों से केरपानी हनुमान मंदिर में निष्ठा, सम्र्पण और भक्तिभाव से पूजा-पाठकर अपनी सेवायें दे रहे है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से पुजारी को यथावत रखने की मांग की है।
नई समिति के गठन की मांग:
ग्राम पंचायत केरपानी के सरपंच संतराम बारस्कर, उपसरपंच फुलवंती इवने, युवराज कारे, जय मालवीय, सदाशिव पांडे, नंद धुर्वे, सुकु पांसे, राजू कवड़े सहित सैंकड़ो ग्रामीणों ने गुरूवार को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को ज्ञापन सौंपकर केरपानी हनुमान मंदिर समिति भंग कर नई समिति के गठन की मांग की। जिसमें अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों पर ग्रामीणों को रखा जायें।
यह भी देखे :-Tapti Ji ki Aarti : सूर्य पुत्री माँ ताप्ती जी की प्राचीन आरती (मराठी), जानें गौरवशाली इतिहास।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि केरपानी के प्राचीन हनुमान मंदिर के संचालन समिति का गठन ग्रामीणों की बगैर सहमति के कुछ लोगों द्वारा किया गया है। ग्रामीणों को समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पदाधिकारियों सहित सदस्यों की जानकारी भी नहीं है।
दान राशि सार्वजनिक कर ऑडिट की मांग:
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया कि मंदिर में भक्तों द्वारा दी जाने वाली दान राशि का हिसाब मंदिर समिति द्वारा नहीं दिया गया है। इसलिए दान राशि को सार्वजनिक करवाकर इसका ऑडिट करवाया जाये।
टीम भेजकर जांच करायेंगे- कलेक्टर
केरपानी मंदिर समिति पर लगाए आरोप एवं पुजारी(Kerpani Mandir) को हटाने के मामले के बारे में सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि जिले से एक टीम भेजकर विस्तृत जांच कराई जायेगी। टीम यह भी जांच करेगी कि समिति का गठन कैसे किया गया कितने सदस्य सक्रिय है, कितने सक्रिय नहीं है। वर्तमान मंदिर समिति को भंगकर नई समिति के गठन के बारे में कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाईश दी कि समिति तो गांव वालों को ही बनना है।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।