Kayakalp Award : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने घोषित किये कायाकल्प अवार्ड, 778 संस्थाओं को मिलेंगे अवार्ड

Kayakalp Award GOVT. Hospitals : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वर्ष 2023 के कायाकल्प अवार्ड की घोषणा सोमवार को मंत्रालय में की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अवार्ड की जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड दिए जायेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022 में 395 संस्थाओं को 4 करोड़ 50 लाख रूपये के कायाकल्प अवार्ड दिये गये थे। इस वर्ष 778 संस्थाओं को 6 करोड़ 12 लाख रूपये के कायाकल्प अवार्ड दिये जायेंगे। अवार्ड की कुल राशि में से 75 प्रतिशत राशि संस्था के सुदृढ़ीकरण में उपयोग में लाई जाती है और 25 प्रतिशत राशि संस्थाओं के कर्मचारियों को इन्सेंटिव के रूप में दी जाती है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल अनूपपुर और रतलाम को संयुक्त रूप से 25-25 लाख रूपये का प्रथम कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा की। प्रथम रनरअप जिला अस्पताल सीहोर को 20 लाख रूपये और द्वितीय रनरअप जिला अस्पताल दमोह को 10 लाख रूपये के अवार्ड की घोषणा की। बेस्ट ईको-फ्रेण्डली जिला अस्पताल विदिशा को 10 लाख रूपये के अवार्ड की घोषणा की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर को मिलेंगे 2 पुरस्कार ( Kayakalp Award )

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर जिला सतना को सिविल अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी में 15 लाख का पहला और बेस्ट ईको-फ्रेण्डली चिकित्सालय का 5 लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। सिविल अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर जिला सीहोर को 10 लाख रूपये का रनरअप कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा हुई।

43 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पहला पुरस्कार

जिले के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रथम कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा की गई। इनमें आगर-मालवा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनाड़, अलीराजपुर के उबलार, बालाघाट के भानेगाँव, बड़वानी के भवाती, बैतूल के देहरी अमढाना, भिण्ड के मिहोना, भोपाल के नजीराबाद, बुरहानपुर का निम्बोला, छतरपुर का गढ़ी-मलहरा, छिंदवाड़ा का मांगुरली, दमोह के जेरथ, दतिया के सोनागिर, देवास के बैजगवाड़ा, डिण्डोरी के गढ़ासारसी, गुना के मकसूदनगढ़, ग्वालियर के चिनोर, हरदा के रहटगाँव

READ MORE : T-10 League Cricket Tournament: शिवाजी क्लब ने जीता बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

इंदौर के क्षिप्रा, जबलपुर के गोसलपुर, झाबुआ के काकनवानी, खण्डवा के पुरनी, खरगोन के करही और बांगरदा, मण्डला के समनापुर, मंदसौर के टकरवाड़, मुरैना के सुमावली, नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद, नरसिंहपुर के सिंगपुर, नीमच के डिकेन, रायसेन के देवनगर, राजगढ़ के माचलपुर, रतलाम के धारड़, रीवा के रेहट, सतना के जैतवाड़ा, सीहोर के वीरपुर डेम, सिवनी के पलारी, शहडोल के टेहकी, शाजापुर के मक्सी, श्योपुर के दुर्गापुरी, शिवपुरी के लुकवासा, उज्जैन के उन्हेल, उमरिया के करकेली और विदिशा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की 7 संस्थाओं को पुरस्कार ( Kayakalp Award )

शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिये भोपाल संभाग में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पिपलानी, इंदौर से शहरी प्राथमिक स्वास्‍थ्य केन्द्र सुभाष नगर, ग्वालियर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोल पहाड़िया, उज्जैन से देवास जिले का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटावा, जबलपुर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलीपाथर, रीवा से सतना जिले का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनुमान नगर और सागर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकरोनिया को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर श्रेणी में 30 संस्थाएँ पुरस्कृत

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर श्रेणी में 30 संस्थाओं को विनर घोषित किया गया। इनमें भोपाल जिले का रायपुर, छतरपुर में पनवारी, जबलपुर में गढ़ाघाट, सीधी में कुचवाही, बड़वानी में पिचोड़ी, शहडोल में बंडीखुर्द, इंदौर में कजलाना, गुना में छिपोन, अनूपपुर में अमलाई, विदिशा में बिलढाना, टीकमगढ़ में नन्हीं टेहरी, उमरिया में चांदनिया, सीहोर में बगवाड़ा, रायसेन में बरखेड़ा सेतु, सतना में गोरही, अशोकनगर में सेजी, डिण्डोरी में निगोरी, नर्मदापुरम में पंजरकाला, खण्डवा में अहमदपुर खैगाँव, राजगढ़ में हिरनखेड़नी, बुरहानपुर में इच्छापुर, सागर में पटना बुजुर्ग, झाबुआ में रूपगढ़, श्योपुर में मकडाबदा, अलीराजपुर में डबाडी, दमोह में नरसिंहगढ़, मण्डला में इंदरी, पन्ना में बड़ागाँव, सिंगरोली में सिद्धिकला और मंदसौर में बोटलगंज को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि पुरस्कृत स्वास्थ्य संस्थाओं ने बेहतर कार्य किया है। ऐसी संस्थाएँ जिन्हें अपेक्षित ग्रेडिंग नहीं मिली, उन्हें इस वर्ष अच्छी ग्रेडिंग पाने के लिये प्रयास करना चाहिये। मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य संस्थाओं में सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button