Karva Chauth Tips : करवा चौथ पर महिलाये भूल कर भी न करे यह गलतियां
Karva Chauth Tips : कार्तिक मास की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। जो की कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर रात 9 बजकर 19 मिनट तक है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं। यह काफी कठिन व्रत माना जाता है। इसमें पूरे दिन बिना जल के रहना पड़ता है। लेकिन महिलाओँ ने इस दिन भूल कर भी नहीं करना चाहिए कुछ गलती नहीं उनकी थोड़ी सी इन गलतियों से उनका पूरा व्रत ख़राब हो सकता है। आइये जानते है करवा चौथ के दिन ध्यान रखने योग्य कुछ बातें।
Vivah Upay Navratri : अगर विवाह में हो रही है दिक्कत तो नवरात्री में आजमाये यह उपाय
करवा चौथ के दिन ध्यान रखने योग्य कुछ बातें । Karva Chauth Tips
- महिलाओं को करवा चौथ के दिन भूल कर भी अपने बाल नहीं कटवाना चाहिए न ही थ्रेडिंग कराना चाहिए।
- करवा चौथ के दिन अपने मुख से किसी भी व्यक्ति या जानवर को बुरा भला नहीं बोलना चाइये।
- इस दिन महिलाओ को अपने हाथों में प्लास्टिक, ब्रास, पीतल, लोहे, चांदी आदि की चूड़ियां नही पहनना चाहिये। इस दिन सिर्फ़ कांच की चूड़ियां ही पहनें।
- इस व्रत के दौरान अपने पति पर गुस्सा या किसी बात को लेकर बहस न करे।
- करवा चौथ का शृंगार राहु काल मे बिल्कुल ना करे।
- व्रत के दौरान किसी की भी चुगली निंदा आदि न करे ओर साथ ही आज के दिन आलस्य न दिखाए।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।