Karan Vandana: मप्र में सर्वाधिक पैदावार वाली गेहूं की नई विकसित किस्म, बढ़ रही है डिमांड।

Karan Vandana DBW 187: वैसे तो बाजार में गेंहू की कई तरह की वैैैैैैरायटी उपलब्‍ध है लेकिन मध्‍यप्रदेश में सर्वाधिक पैदावार वाली गेंहू की नई किस्‍म की बात ही कुछ और है। आज हम आपकों गेंहू की इस बम्‍पर पैदावार करने वाली वैरायटी करण वंदना (DBW 187) की जानकारी देने जा रहे हैै। आपको बता दें कि इस गेंहू की वैरायटी की डिमांड दिनों दिन बढ़़ते ही जा रही है।

यह भी पढ़े :-Netaji & Election: चुनाव आने वाले है और हम ग्राउंड पर जाने वाले है -नेताजी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)लगातार किसानों की आय बढ़ाने के काम कर रहा है। भारत में बहुत से कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिकों के द्वारा कड़ी मेहनत से किसानों के लिए कई किस्में तैयार की जा रही है। जिससे किसान कम लागत में अधिक आय प्राप्त कर सके, इसी क्रम में भाकृअनुप-भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने गेहूं की एक किस्म विकसित की है। जिसका नाम है करण वंदना (DBW 187)।

जानिए करण वंदना (DBW 187) किस्म की खासियत के बारे में

यह किस्म इसलिए खास है क्योंकि मौजूदा किस्मों जैसे HD-2967, K-0307, HD-2733, K-1006 और DBW-39 की तुलना में इस किस्म की पैदावार बहुत अधिक है। साथ ही इस गेहूं की किस्म को अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं है। 2-3 सिंचाई ही करण वंदना (DBW 187) किस्म के लिए काफी है।

यह भी पढ़े :- Walking Tips: रोजाना वॉक करने से कम हो सकता है वजन

करण वंदना (DBW 187) पत्तों के झुलसने और उनके अस्वस्थ दशा जैसी महत्त्वपूर्ण बीमारियों के खिलाफ बेहतर प्रतिरोध करता है। बुवाई के 77 दिनों बाद करण वंदना फूल देती है और 120 दिनों बाद परिपक्व होती है। इसकी औसत ऊँचाई 100 सेमी है जबकि क्षमता 64.70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। 10 में 7.7 अंक और 43.1 लौह सामग्री के साथ इस किस्म की चपाती की गुणवत्ता बहुत बेहतर होती है।

जानिए क्‍यों कहा जाता है करण वंदना पैदावार का मास्‍टर, देखें वीडियो में….

Video Credit-;  INDIAN FARMING GYAN

करण वंदना (DBW 187) किस्म की खेती कर किसानों ने लिया बंपर उत्‍पादन

गेहूं की खेती के लिए करण वंदना (DBW 187) किस्म को को लोकप्रिय बनाने और बढ़ावा देने के लिए भाकृअनुप-भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर 16 नवंबर, 2018 को जिले के गेहूँ किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 100 किसानों में को प्रशिक्षण दिया गया। करण वंदना के 2.5 किलोग्राम बीज की मिनी किट भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए गए।

यह भी पढ़े :- Heart Disease: धमनियों में सूजन आना, उनके अंदर फैट, कोलेस्ट्रॉल जमने के कारण

नवंबर, 2018 के तीसरे सप्ताह में गेहूँ की बुआई की गई। किसानों ने खेत में उर्वरकों की अनुशंसित खुराक (150: 60: 40 किलोग्राम एनपीके/हेक्टेयर) लगाई और दो बार सिंचाई की। फसल के मौसम (सीजन) के दौरान दो बार मैन्युअली हाथ से निराई की । 10 अप्रैल, 2019 को 266 मी 2 (82.52 क्विंटल/हेक्टेयर) के छोटे क्षेत्र से 220 किलोग्राम गेहूँ के उच्च पैदावार का लाभ मिला।

यह भी पढ़े :- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब मध्यप्रदेश में पड़ने वाले है कदम

किसान करण वंदना (DBW 187) किस्म से सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-1891 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:30 से लेकर शाम 5 बजे तक ले सकते हैं।

News Source: kishansamadhan.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button