KAMAL YUVA KHEL MAHOTSAV : हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव का फिर आगाज।

KAMAL YUVA KHEL MAHOTSAV STARTING:-भारत रत्न अटल बिहारी के जन्मदिन 25 दिसंबर23 से 12 जनवरी24 विवेकानंद जयंती तक होगा खेलों का मिनी महाकुंभ ।

KAMAL YUVA KHEL MAHOTSAV (HARDA NEWS) :- हरदा जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिए विगत तीन वर्षों से हरदा में शुरू हुआ कमल युवा खेल महोत्सव इस बार भी नर्मदे हर जिंदगी भर के जयकारे के साथ जिला ओलंपिक एसोसिएशन और कमल स्पोर्ट्स क्लब हरदा के तत्वाधान में भारत रत्न पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर 23 से स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 24 तक फिर होने जा रहा है।

एसोसियन के अध्यक्ष ने जानकारी दी | KAMAL YUVA KHEL MAHOTSAV

जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पटेल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि हरदा जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ और उन्हें विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का जो काम हरदा जिले में शुरू हुआ है। वह निरंतर जारी है। पिछले वर्षों के जो परिणाम आए हैं। उस से हरदा जिला खेलों के क्षेत्र में गौरांवित हुआ है।

हारदा के खिलाड़ियों ने अपना अलग स्थान बनाया

प्रदेश स्तर की विभिन्न खेल टीमों में हरदा के युवा खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है। यह हम नहीं कह रहे मध्यप्रदेश का खेल जगत कह रहा है। पटेल ने कहा कि 25 दिसंबर से 12 जनवरी तक चलने वाले इस खेल महोत्सव का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े :- RADHARANI KI STORY: क्या आप जानते हैं राधारानी और गौलोक के बिच क्या रिस्ता हैं।

ऐसे ही समाचार के लिए आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button