KALYUG KI YASHODA: कलयुग की यशोदा मां जो पूरे वृन्दावन की सेवा कर रही हैं
KALYUG KI YASHODA WISHES:-- माता यशोदा की अभी एक और इच्छा है कि वे राधा रानी के गॉव बरसाना मे भी एक और गौशाला का निर्माण करवाए।
KALYUG KI YASHODA MA :- मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर चार पर पिछले 40 वर्षों से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करने वाली यह माँ ने श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करके 51 लाख 10 हजार रुपए की रकम से एक गौशाला मंदिर धर्मशाला का निर्माण कर डाला।
कई सालो से वृंदावन में हैं : KALYUG KI YASHODA
मां यशोदा दासी करीब 40 साल पहले सब कुछ छोड़ कर वृन्दावन आ गयी और भगवान की भक्ति में खो गयी। यशोदा दासी का असली नाम फूलमती है और मूल रूप से मध्य प्रदेश के कटनी के हीरागंज इलाके के एक सम्पन्न परिवार से रिश्ता रखती हैं।
यह भी पढ़ें :- KHATU SHYAM STORY: जानिए क्यों बर्बरीक को खाटू श्याम जी के नाम से पूजा जाता है?
वे अपने जवान बेटे, बेटी व पति की असमय हुई मौत से विचलित होकर भगवान की शरण मे वृन्दावन आ गयी थी।
अपने मकान तक बेच दिए : KALYUG KI YASHODA
यशोदा मां की कमाई से सिर्फ गौशाला बनाना संभव नहीं था तो इन्होंने अपने कटनी के दोनो मकानों को बेच दिया और बाँके विहारी मंदिर के पास ही गौशाला का निर्माण करवाया और साथ ही एक आश्रम के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये दान कर दिए।
यह भी पढ़े :-JAGANNATH RATH YATRA:इस रथयात्रा का पुण्य 100 यज्ञों के बराबर होता
“इंसान जब मोह से व्यथित होता है तभ धर्म की शरण में ही शांति मिलती है”
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।