KALAR SAMAJ : कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ FIR करवाने समाज का प्रदर्शन

KALAR SAMAJ NEWS BETUL :- हैहय क्षत्रिय कलार समाज के आराध्य भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु के खिलाफ अभद्र एवं शर्मनाक टिप्पणी करने वाले कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होने से आक्रोशित कलार समाज द्वारा शुक्रवार 12 मई को जिला मुख्यालय बैतूल में जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

अलग अलग शहर में रूपरेखा तय हुई

बैतूल में 12 मई को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी करने मंगलवार को समाज के संरक्षक प्रेमशंकर मालवीय, जिला अध्यक्ष मनोज आर्य, जिला सदस्यता प्रभारी जित्तू पटेल एवं जिला सचिव निर्देश मरदेले ने पाढर, शाहपुर, भौंरा, घोड़ाडोंगरी, सारणी, आमला, बोरदेही, खेड़लीबाजार और मुलताई में सामाजिक बंधुओं की बैठक लेकर 12 मई को होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की।

क्या हैं मामला : KALAR SAMAJ

बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पिछले दिनों समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु पर घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे देश भर में हैहयवंशी आक्रोशित है। बैतूल जिले में भी कलार समाज द्वारा सभी 10 ब्लाक मुख्यालय सहित 15 जोन में ज्ञापन सौंपकर धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी। ज्ञापन में चेतावनी भी दी थी कि यदि 3 दिन में धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ FIR नहीं की गई तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिले में लगभग दो दर्जन स्थानों पर ज्ञापन देने के बावजूद धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई।

बैतूल में होंगा विशाल प्रदर्शन : KALAR SAMAJ

हैहय क्षत्रिय कलार समाज द्वारा 12 मई को बैतूल में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारी को लेकर मंगलवार सुबह 10 बजे ग्राम पाढर में सामाजिक बंधु मनीष मालवीय के व्यावसायिक प्रतिष्ठान में सामाजिक बंधुओं की बैठक हुई। बैठक में समाज के सदस्यता प्रभारी जित्तू पटेल ने कहा कि समाज द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन से प्रशासन के कानों में जू नहीं रेंगी जिसके चलते समाज को उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होना पड़ रहा है।

शास्त्री का पुतला दहन करेंगे

समाज के संरक्षक प्रेम शंकर मालवीय ने आगामी 12 मई को बैतूल में होने वाले प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी सामाजिक बंधु सुबह 12 बजे शिवाजी ऑडिटोरियम में एकत्र होंगे। जिले भर के समाजिक बंधु यहां से दोपहर 12 बजे रैली की शक्ल में पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए लल्ली चौक पहुंचेंगे। यहां धीरेन्द्र शास्त्री का पुतला दहन करने के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपेंगे।

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी :KALAR SAMAJ

समाज के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य ने कहा कि जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने के बाद भी यदि धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ FIR नहीं की जाती है तो 15 मई के बाद समाज द्वारा उग्र आंदोलन किये जाएंगे। जिसमें जगह-जगह बदं एवं चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि समाज की शालीनता को कमजोरी न समझे।

सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें

इस दौरान पाढर समाज के दीनदयाल मालवीय, लिखीराम मालवीय, अध्यक्ष सुनील राय, राजेश मालवीय, राजू मालवीय, कृष्णकांत आर्य, मुकेश मालवीय, मनीष मालवीय, राजकुमार बिहारिया, विकास मालवीय, संजय मालवीय, महेश मालवीय, अशोक मालवीय, आदर्श मालवीय, संदीप मालवीय, विशाल जैसवाल, मोनू मालवीय, गोलू मालवीय, प्रतीक आर्य सहित सामाजिक बंधु मौजूद थे। जिले के पदाधिकारियों ने पाढर के बाद शाहपुर, भौंरा, घोड़ाडोंगरी, सारनी, आमला, बोरदेही, खेड़लीबाजार, मुलताई में भी बैठक लेकर 12 मई के प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की।

यह भी पढ़ें :- Bageshwar Dham Sarkar : बिना बताये कैसे जान जाते है बाबा मन की बात क्या है साइंस ?

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक करे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button