Jyotiraditya Scindia in mp: कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया, साथ बनाई नीति।

MP ELECTION NEWS 2023 कार्यकर्ताओं से बोले भाजपा की यह लड़ाई किसी पार्टी के खिलाफ नहीं एक विचारधारा के खिलाफ है। कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर रणनीति के साथ काम करने की दी सलाह। वरिष्ठ नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी और दीन दयाल उपाध्याय जैसे नेताओं का दिया उदाहरण।

Jyotiraditya Scindia in mp for election 2023 :- अपने मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले कुछ महीनों से अपने परिश्रम से भाजपा को एक नयी ताकत देने का कार्य किया है। ग्वालियर – चम्बल जिसे सिंधिया का गढ़ भी माना जाता है, उसका कोई भी क्षेत्र नहीं बचा जहाँ सिंधिया ने सभाएं न की हो। पिछले दो सप्ताह को देखे तो 20 से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समाज सम्मेलन , लाड़ली बहना कार्यक्रम व अब कार्यकर्ताओं के साथ संवाद से भाजपा की ग्वालियर – चम्बल में स्थिति और मजबूत होती दिख रही है।

Jyotiraditya Scindia in mp for election campaign

इसी क्रम में आज मंत्री सिंधिया ने बेराड़, सुभाषपुरा, मुंडेरी, पोहरी और सतनबाड़ा मंडल के साथ साथ ग्वालियर स्थित भगत सिंह, दीन दयाल मंडल, वीर सावरकर, आचार्य रामकृष्ण परमहंस तथा महाराणा प्रताप मंडल को मिलाकर कुल 9 मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके साथ चुनावी रणनीति बनायीं।

कांग्रेस पर किया हमला | Jyotiraditya Scindia in mp for election campaign

अपने भाषण में सिंधिया ने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला और कहा की कांग्रेस ने मध्य प्रदेश पर दशकों तक राज किया पर विकास के एक भी काम नहीं किए। सडकों के हाल बेहाल थे और बिजली तो सिर्फ २-3 घंटो के लिए ही आती थी, कांग्रेस के काल को जनता कभी नहीं भूल सकती जब जनता को कोई सुविधा नहीं मिलती थी।

यह भीं पढ़ें :- BJP STAR CAMPAIGNERS LIST: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, देखे कितने प्रचारक है शामिल।

उन्होंने यह भी कहा की जिस पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे के कपडे फाड़ते है और अपशब्द सुनने की power of attorney देते है उनका भरोसा नहीं किया जा सकता, अगर यह गलती से भी सत्ता में आ गए तो जनता का क्या हाल करेंगे। इसीलिए भाजपा की यह लड़ाई किसी पार्टी के खिलाफ नहीं एक विचारधारा के खिलाफ है। कांग्रेस की विचारधारा देश विरोधी है, धर्म विरोधी है और जनता विरोधी है।

मोदी है तो मुमकिन है | Jyotiraditya Scindia in mp

कांग्रेस पर हमले के बाद उन्होंने बताया की यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मेहनत है की आज प्रदेश में हर सुविधा उपलब्ध है – सड़क, पानी, बिजली – हर सुविधा अब लोगों के घर तक पहुँचती है। जितनी मेहनत से मोदी जी काम करते है उतनी ही मेहनत से हमें भी काम करने की जरुरत है ताकि हम प्रदेश के घर-घर में कमल का फूल खिला सकें।

कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल

कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी और दीन दयाल उपाध्याय जैसे नेताओं का भी उदाहरण दिया और बोला की हमारे संस्थापकों के दिखाए हुए पथ पर चलते हुए हमें आगे बढ़ना है और पार्टी को जीत दिलानी है।

महिला कार्यकर्ताओं में भी भरते है जोश !

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला कार्यकर्ताओं को भी विशेष रूप से सम्बोधित करते है । वो कहते है शिवाजी की सेना में महिला सेनापति भी हुआ करती थी और वो भी अपनी वीरता और पराक्रम से अपने क़िले की रक्षा करती थी वैसे ही महिला कार्यकर्ताओं को भी बूथ की रक्षा करनी है।

यह भी पढ़ें :- MP Election : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्शी में हुई मीटिंग

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button