Job News Betul:अटल सेना के प्रयास से 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार।

Job News Betul:-अटल सेना का संकल्प साकार रूप लेते नजर आ रहा है। अब महिलाएं रोजगार से जुडक़र अपने परिवार का पोषण कर सकेंगी। इस संबंध में अटल सेना के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि महिलाओं की भीड़ को सशक्तिकरण के नाप से तोला जाता है परंतु सही मायने में जब महिलाएं अपने आप में सक्षम तब बनती है जब वह आर्थिक रूप से अपने आप को मजबूत बनानी हैं।

अटल सेना वर्षो से प्रयासरत है

सही मायने में यही होता है सशक्तिकरण। श्री चौहान ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को साकार करने के लिए अटल सेना कई वर्षो से प्रयासरत है कि किस तरह बैतूल में महिलाओं(Job News Betul) के लिए भी कोई रोजगार खुले। कई बाहर की कंपनियों से चर्चा की गई और उनके साथ मीटिंग करें बहनों को मिलवाया उनका अनुभव और मार्गदर्शन लिया। इसी तारतम्य में राधा कृष्ण धर्मशाला में मुंबई की एक कंपनी से 5 सैकड़ा बहनों को रूबरू कराया जो सिलाई कढ़ाई में परंपरागत है।

जल्दी ही होंगी शुरुवात :Job News Betul

श्री चौहान ने बताया कि शीघ्र बैतूल में भी महिलाओं रोजगार(Job News Betul) से संबंधित रेडीमेड गारमेंट का शुभारंभ होने जा रहा है और लगभग 1 से 2 माह में महिलाओं के लिए उद्योग खोला जाएगा हैं। जिसमें 5 सैकड़ा बहनों ने अपने दस्तावेज अपना अनुभव कंपनी से आए हुए लोगों के साथ में शेयर किया। अप्रैल में फैक्ट्री का श्री गणेश हो जाएगा

कार्यक्रम में रहे उपस्थित :

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती नीतू तिवारी, सुशीला तिवारी, रेखा पवार, प्रेमलता वाडेकर, सरिता देशमुख, सुनीता उइके, शीतल डोंगरे ,नर्मदा शेषकर, शीतल कामतकर, रुकमणी साहू, सोनम बोरवार, वर्षा पवार, पूनम राठौर, पूजा, मीनाक्षी पवार, ललिता विश्वकर्मा, प्रमिला कामतकर, रेखा लहरपुर, सोनू जांगड़े, ज्योति पेशवे, माधुरी राजूरकर, नीलू सोनी, संध्या धुर्वे, सुनीता विश्वकर्मा, अंजू मिश्रा, रजनी रावत, आकृति सोनी, नर्मदा गाने, मयूरी साहू सहित सैंकड़ों महिलाएं मौजूद थी।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button