Jhallar Police ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Jhallar Police disclosed the blind murder : पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैसदेही श्री शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश के नेत्रत्व मे थाना झल्लार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोलागोंदी मे दिनाँक 02.08.2023 को मृतक सुनील धोतरे की हत्या मे एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है

इस प्रकार थी घटना | Jhallar Police News

दिनांक 03.08.2023 को सूचनाकर्ता लीला बाई पति सुनील धोतरे जाति लौहार उम्र 60 वर्ष निवासी गौलागोंदी ने अपने पति सुनील धोतरे के बकरी चराने जाने के बाद वापस नही आने गुमने की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक – 33/2023 पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया। गुम इंसान का संदिग्ध रुप से गायब होना पाया जाने से तत्काल झल्लार पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं गुम इंसान की तलाश सतत् रूप से की गई।

READ MORE : City ​​of Spices : देखे किस शहर को कहते है मसालों का शहर

तलाशी के दौरान जंगल की पगडंडी रास्ते पर खून के निशान दिखाई देने पर खून के निशानों को देखते हुये ताप्ती नदी तक खून के निशान मिलने पर गुम इंसान के साथ प्रथम दृष्टया कोई गंभीर घटना घटित होना प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार हेतु गुम इंसान की तलाश पुलिस टीम एवं SDRF टीम के द्वारा ग्राम गौलागोंदी के जंगल एवं ताप्ती नदी मे सघनता से निरन्तर की गई एवं संदेही भगी उर्फ राजेन्द्र पांसे घटन दिनांक से फरार था जिसकी पतारसी हेतु एक अलग पुलिस टीम बनाकर संदेही की तलाश मे खाना की गई।

ताप्ती नदी में फेका था शव

दिनांक 05.08.2023 को करीबन 08 किमी दूर ग्राम कास्या भुरू के कोठी ढोह ताप्ती नदी मे गुम इंसान सुनील धोतरे का शव मिलने पर मौके पर मृतक के लड़के ईमरत धोतरे के द्वारा रिपोर्ट करने पर मर्ग कायम कर मृतक सुनील धोतरे के शव की पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराया गया। मृतक के परिजनो के कथनो के आधार पर संदेही भंगी उर्फ राजेन्द्र पासे की सतत तलाश की जा रही थी, जो ग्राम गौलागोंदी के अपने खेत मे छुपा मिला जिससे हिकमतअमली एवं सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही भंगी उर्फ राजेन्द्र द्वारा जुर्म स्वीकार कर बताया कि दिनांक 02.08.2023 को मेरे द्वारा सुनील धोतरे की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर अपने लड़के संजय पांसे के साथ शव को जंगल के रास्ते ले जाकर ताप्ती नदी के बहते पानी मे फेकना बताने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त की गई है।

READ MORE : Cancer : कैंसर की बीमारी को जड़ से करे खत्म इस घरेलु उपाय से

एक आरोपी गिरफ्तार | Jhallar Police

आरोपीगण भंगी उर्फ राजेन्द्र एवं संजय पांसे के द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को छुपाने की नियत से नदी मे फेकना पाया जाने से अपराध धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी भंगी उर्फ राजेन्द्र पिता सितोबा पांसे जाति कोरकू उम्र 38 वर्ष निवासी गौलागोंदी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। प्रकरण का अन्य एक आरोपी संजय पांसे घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। अंधे हत्या का त्वरित खुलासा करने पर श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। नाम आरोपी- 01. भंगी उर्फ राजेन्द्र पिता सितोबा पांसे जाति कोरकू उम्र 38 वर्ष निवासी गौलागोंदी

READ MORE : Rudraksha : देखे रुद्राक्ष कब और कैसे धारण करना चाहिए ?

  1. संजय पिता भंगी उर्फ राजेन्द्र पांसे जाति कोरकू निवासी गौलागोंदी। पुलिस टीम निरीक्षक अनुराग प्रकाश, सउनि संजय कलम, सउनि दिलीप टांडेकर, प्रआर 52 विजेश रघुवंशी, – आर. 585 नितेश. आर. 534 जैसपाल, आर. 618 जगदीश, से. 279 दिलीप साठे, सै. 195 अमित सिंह की आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी मे मुख्य भूमिका रही।

NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button