JH College Seminar:ज्ञान अर्जन से युवाओं का होगा विकास।

JH College Seminar Betul:- जेएच कॉलेज में एक दिवसीय संगोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में जनभागीदारी भूमिका विषय पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में चेतस सुखाडिया क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्यक्षेत्र भोपाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन नागर सचिव भारती भारती आवासीय विद्यालय परिसर भारती भारती ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर नगरपालिका अध्यक्ष बैतूल एवं सुभाष आहुजा पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष भूतपूर्व छात्र संगठन एवं जिले के महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे।

JH Seminar
JH Seminar

NEP 2020 को स्पष्ट किया :JH College Seminar

महाविद्यालय की जनभागीदारी के अध्यक्ष धनश्याम मदान ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता चेतन सुखाडिय़ा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पक्षों को स्पष्ट करते हुए उच्च शिक्षा में हुए नए परिवर्तनों का सुक्ष्म विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में जहां शिक्षक एवं विद्यार्थियों की अहम भूमिका है वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में जनभागीदारी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। समाज की भागीदारी उच्च शिक्षा में आये नीतिगत परिवर्तन के क्रियान्वयन में विशेष सहभागिता की आवश्यकता है।

Seminar में संभावनाओ चर्चा हुई

राष्ट्रीय शिक्षा नीति(JH College Seminar) के क्रियान्वयन से रोजगार की सम्भावनाएं एवं ज्ञान अर्जन से युवाओं का विकास होगा। जनभागीदारी की भूमिका से महाविद्यालय के अद्योसंरचना एवं क्षेत्रीय औद्योगिक समाज के सहयोग से उच्चशिक्षा की गुणवत्ता एवं शोध अनुसंधान का संवर्धन हो सकेगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में मोहन नागर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं में विद्यार्थियों को परिचित कराया साथ ही आगले 10 वर्षो में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से जो विद्यार्थी अध्ययन प्राप्त करेंगे वें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान किस प्रकार दे सकेंगे एवं भारत विश्व गुरू की राह पर समुचे विश्व का नेतृत्व करेगा।

संगोष्ठी के संयाजन डॉ.राजेश शेषकर, सह संयोजक डॉ.जीपी.साहू द्वारा किया गया। संचालन संतोष पंवार द्वारा व आभार प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button