Jaya Kishori: अंतराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी का परिचय
Jaya Kishori का परिचय
Jaya Kishori: जया किशोरी एक भारतीय संगीतकार और आध्यात्मिक वक्ता हैं जो अपनी प्रेरक वार्ताओं और धार्मिक एल्बमों के लिए प्रसिद्ध हैं। जया किशोरी भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं और वह भगवान कृष्ण को ही अपना पहला प्यार मानती हैं. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है और आधुनिक युग की मीरा के नाम से प्रसिद्ध हैं. वह बहुत अध्यात्मिक हैं और भगवान कृष्ण की भक्ति में सराबोर रहती हैं. इस वजह से उनकी तुलना मीराबाई से की जाती है.
जन्म स्थान
जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। ये एक ब्राह्मण परिवार से हैं। जया किशोरी बचपन से ही भजन पाठ करती हैं। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम गीता देवी शर्मा है। चेतना, नाम की उनकी एक छोटी बहन भी है।
यह भी पड़े: Bageshwar Dham Sarkar : बिना बताये कैसे जान जाते है बाबा मन की बात क्या है साइंस ?
कई इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं कि इनके दादा-दादी ने इन्हें भजन गाना सिखाया हैं। जया किशोरी का असल नाम जया शर्मा है। इन्हें किशोरी की उपाधि दी गई है, इसलिए ये अपने नाम में जया किशोरी लिखती हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर
जया किशोरी एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनके करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी स्पीच के दीवाने हैं. इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे हैं. भगवान कृष्ण की भक्ति में सराबोर रहती हैं. इस वजह से उनकी तुलना मीराबाई से की जाती है.जया किशोरी को बचपन से ही भजन गाने और कथा सुनाने का शौक था. 7 साल की थी, तब उन्होंने कोलकाता में बसंत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आयोजित सत्संग में गाना गाया था. जब वह 10 साल की हुईं, तब उन्होंने अकेले ‘सुंदर कांड’ का पाठ किया था.
Also Read More : Kian Raj Kapoor: करिश्मा कपूर के बेटे कियान राज कपूर,क्यूट और डैशिंग Look
Jaya Kishori की पढ़ाई
जया किशोरी की शुरूआती शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हुई है। जया ने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई भी की है। उन्हें पढ़ना बेहद पसंद है, इसका जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया था कि वो और पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई के समय श्रीमद भागवत कथा को याद कर लिया था। वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ भजन और गीता का पाठ करती थीं।
Jaya Kishori की फीस
जया किशोरी नानी बाई का मायरा और श्रीमद्भागवत वाचन के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं, जिसका बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान में जाता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बिजी शेड्यूल की वजह से वह खुद दिव्यांगों की सेवा नहीं कर पाती हैं, इसलिए दान और अन्य तरीकों से उनकी मदद करती हैं. कथावाचन के अलावा जया किशोरी की कमाई यूट्यूब वीडियोज और एल्बम्स से भी होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये है.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।