Jaya Ekadashi: 1 फरवरी को जया एकादशी, जाने इसका महत्त्व

जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के समस्त दुख, दर्द समाप्त हो जाते हैं।

Jaya Ekadashi: माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी भी कहा जाता है। एकादशी तिथि 31 जनवरी को आरंभ होकर 1 फरवरी तक रहेगी। वैदिक परंपरा में उदय होते सूर्य में ही किसी भी तिथि का आगमन माना जाता है। यह व्रत 1 फरवरी 2023 को है। इस दिन बुधवार भी होने से विशेष योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के समस्त दुख, दर्द समाप्त हो जाते हैं।

जया एकादशी पूजा मुहूर्त (Jaya Ekadashi Muhurat)

  • एकादशी आरंभ होने का समय – 31 जनवरी, 2023 (मंगलवार) को दोपहर 11.55 बजे
  • एकादशी समापन का समय – 1 फरवरी, 2023 (बुधवार) को दोपहर 2.01 बजे
  • सर्वार्थ सिद्धि योग – 1 फरवरी 2023 को प्रातः 7.10 बजे से अर्द्धरात्रि बाद 3.23 बजे तक
  • इंद्र योग – 1 फरवरी 2023 को ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 11.30 बजे तक

Read More: Horoscope 2023: आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2023? जानें

जया एकादशी व्रत विधि (Jaya Ekadashi Vidhi)

  • इस दिन सुबह जल्दी उठ कर ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • इस दिन व्रत रखें। दान-पुण्य करें।
  • वस्त्र यदि सफेद या पीले हो तो बेहतर होगा, अन्यथा हल्के रंग धारण करें। काले, नीले, आदि रंग के वस्त्र न पहनें।
  • इसके बाद भगवान श्रीहरि की मां लक्ष्मी सहित पूजा करें। उन्हें पीले रंग के पुष्प, माला, फल, मिठाई आदि भेंट करें।
  • सायं काल में तुलसी के पौधे के निकट देसी घी का दीपक भी जलाएं।

एकादशी व्रत का लाभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से व्यक्ति समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। उसे कुबेर के समान धन तथा संपदा की प्राप्ति होती है। वह इस संसार में सुख भोगकर मृत्यु पश्चात स्वर्ग भी प्राप्त करता है। अतः हमारे बड़े-बुजुर्ग इस व्रत को अवश्य करने की सलाह देते हैं।

यह भी जरूर पड़े: Indian OS:भारत में आगया स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम “BharOS” है,और है ज्यादा सुरक्षित।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से व्यक्ति यदि पिशाच योनि में हो तो भी मुक्त हो जाता है। इस एक व्रत से समस्त पापों का नाश होकर अश्वमेघ यज्ञ करने का पुण्य प्राप्त होता है। यही कारण है कि इसे समस्त एकादशियों में प्रमुख कहा गया है।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button