Jansunwai News Betul : जनसुनवाई में प्राप्त 103 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश

Jansunwai News Betul : अपर कलेक्टर श्री जय प्रकाश सैय्याम ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 103 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में गरीबी रेखा में नाम जोडऩे बाबत, नामांतरण करवाने, अतिक्रमण हटाने एवं अवैध कब्जा हटाने, पट्टा बनवाने, कृषि भूमि सीमांकन, क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजा के लिए भरण पोषण राशि दिलाने, अनुकंपा नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास की मांग के आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Read More : MUSIC THERAPY: अब संगीत चिकित्सा से होंगी हर बीमारी की छुट्टी यहां हैं सामान्य जानकारी।

ग्रामवासियों ने की सुदुर सडक़ की मांग

जनसुऩवाई में जनपद पंचायत भीमपुर की ग्राम पंचायत रातामाटी के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम मांडवाकोल एवं ग्राम गौलागोंदी में चूनालोहमा मेन रोड से सुदुर सडक़ निर्माण कर मेन रोड से जोड़े जाने की मांग की गई। ग्रामवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्राम मांडवाकोल की 4 किलोमीटर एवं ग्राम गौलागोंदी की 6 किलोमीटर की दूरी पर आवागमन में बहुत समस्या होती है। इस पर अपर कलेक्टर ने तत्काल नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

जीविका उपार्जन हेतु अपनी भूमि पर मालिकाना हक की मांग / Jansunwai News Betul

आमला तहसील के ग्राम रमली निवासी सूर्यभान ने जीविका उपार्जन हेतु अपनी भूमि पर मालिकाना हक की मांग की। उन्होंने बताया कि उनका ग्राम में एक कच्चा मकान एवं खेत है। परंतु अनावेदक ने उस पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपनी भूमि एवं मकान को प्राप्त करने आवेदन दिया। इस पर अपर कलेक्टर ने नियमानुसार तहसीलदार को कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए।

Read More : Acharyashri Vidyasagar Ji : आइये जानते है आचार्य विद्यासागर जी महाराज का जीवन कैसा रहा ?

जमीन से कब्जा हटाने लगाई गुहार

आमला तहसील के ग्राम बोडख़ी निवासी श्रीमती शांताबाई ने अपनी जमीन से कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी भूमि पर मकान निर्मित कर कब्जा कर लिया गया है। इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।

जमीन वापिस दिलवाने की मांग / Jansunwai News Betul

शाहपुर के ग्राम देशावाड़ी निवासी श्री इंदल सिंह वल्द डोमा ने जनसुनवाई में बताया कि मेरे हिस्से की जमीन और घर बेच दिया गया है और वे मुझे अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं दे रहे है। उन्होंने अपने हिस्से की जमीन और घर दिलवाने के लिए आवेदन दिया। इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।

आवास के लिए भूमि की मांग

बैतूल तहसील के ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़ निवासी श्रीमती सुनीता ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उनके पास ग्राम में रहने के लिए निवास नहीं है और उन्होंने ग्राम में कुछ सरकारी रिक्त भूमि पर आवास के लिए भूमि की मांग की। इस पर अपर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने तहसीलदार को निर्देश दिए।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button