Janardan Patil Multai : जनता के हित मे जनार्दन पाटिल लड़ रहे है मुलताई से विधानसभा चुनाव
बहुजन मुक्ति पार्टी से भरा अपना नामांकन, कहा जनता के लिए लड़ेंगे आगे आकर हक़ की लड़ाई।
Janardan Patil Multai News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा क्षेत्र से एक ऊर्जावान युवा अपनेक्षेत्र के लोगों की लड़ाईया लड़ते लड़ते आज इस मुकाम पर पहुँच गया है कि अब वो नेताओं के झूठे वादे और घोषणाओं से तंग आ गया है और उसने फैसला लिया है की इस बार विधानसभा चुनाव में मुलताई विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा है।
HERBAL TEA : इन हर्बल टी से पेट में जमी गंदगी को साफ करे
जब हमने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन पाटिल से बात की तो उन्होंने बताया कि वो लगातार जनता के हित की लड़ाईया खुद के बलबूते पर लड़ते आये है अभी हाल ही में वे मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन में भूख हड़ताल तक पर बैठे थे पर सत्ता में बैठे लोगों ने उनकी हर मुहिम को अनदेखा करते आये है वो मुलताई में जनता के हित मे आंदोलन करते ही आ रहे है।
Read More : Haughty People : इस तरह करे घमण्डी लोगो की पहचान
गोभी के दामों के लिए किया था आंदोलन | Janardan Patil Multai
उन्होंने गोभी के दामों को लेकर भी गोभी सड़क पर फेककर आंदोलन किया था अब ऐसा प्रत्याशी जो बिना किसी पद के जनता के हित मे हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है आज उसे जनता के आशीर्वाद की जरूरत है उन्होंने कहा है कि निश्चित ही सत्ताधारी पार्टियों ने उन्हें टिकट नही दी है पर इनसे पीछे हटने की बजाए उन्होंने फैसला लिया है कि वे एक नई पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और जीतकर समाज और जनता के हित मे कार्य करेंगे।
बैतूल से मोहन प्रजापति पत्रकार की रिपोर्ट
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।