Jal Sanrakshan:गंगावतरण अभियान के अन्तर्गत जुनावानी की पहाड़ी पर खोदी एक सैंकड़ा खंतियाँ ।

Jal Sanrakshan Abhiyan:- आजादी के अमृत महोत्सव में बैतूल जिले की 75 पहाड़ियों पर जनभागीदारी से 75 हजार जल संरचनाओं के निर्माण हेतु चलाये जा रहे वर्षाजल संरक्षण अभियान के अन्तर्गत रविवार को बैतूल विकासखण्ड के ग्राम जुनावानी की ढीमर टेकड़ी पर आसपास के ग्रामीण श्रमदानियों ने सौ से अधिक खंतियाँ खोदीविद्या भारती जनजाति शिक्षा व भारत भारती शिक्षा समिति द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में स्थानीय लोग बढ़- चढ़कर भागीदार हो रहे हैं । अपने घर से गैंची-फावड़ा लेकर लोग श्रमदान कर पहाड़ियों पर जल संरचनाओं के निर्माण जुटे हैं ।

Jal Sanrakshan
गंगावतरण अभियान Jal Sanrakshan

2 घंटे किया श्रमदान :Jal Sanrakshan

रविवार को ग्राम जुनावानी में श्रमदानियों के साथ खंतियाँ खोदी । ग्रामीण ढोल-नगाड़े के साथ जल संरक्षण के नारे लगाते हुए पहाड़ी पर पहुँचे । प्रातः 7 से 9 बजे तक दो घण्टे श्रमदान कर रंगपंचमी के दिन पूरी दुनियां को पानी बचाने(Jal Sanrakshan) का सन्देश दिया ।

गांव का पानी गांव में :Jal Sanrakshan

श्रमदानियों ने पहाड़ पर सौ से अधिक खंतियों(Jal Sanrakshan) का निर्माण किया । श्रमदान के पश्चात श्रमदानियों से संवाद हुआ कि गाँव की सीमा का पानी गाँव में ही रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान होना चाहिए । वर्षा का जल रोकना सबसे बड़ा जल प्रबंधन है । बैतूल जिले के जनजाति समाज के ग्रामीणों ने यह करके दिखाया है कि स्थानीय समाज पानी को लेकर संवेदनशील है । आज जल संकट से जूझ रही दुनियाँ के लिए यह एक अनुकरणीय संदेश है । जनजाति शिक्षा के श्री नागोराव सिरसाम, संजू कवड़े ने भी श्रमदानियों को सम्बोधित किया ।

अभियान में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल

इस अभियान में भारत भारती के श्री राजेश भदौरिया, विकास विश्वास, श्री भोजराज उईके सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ी श्री संतोष धुर्वे ,श्री आनन्दराव पोटफोड़े सरपंच ग्राम पंचायत रेड़वा श्री भोलाराम धुर्वे थावड़ी श्री निलेश खातरकर छाता , श्री रामगोपाल सोनी सेलगाँव, श्री मुन्ना मर्सकोले गोंडीगौला, श्री देऊ कुमरे श्री उमन कुमरे ढोडरामोहाड़, श्री लक्ष्मण साँहू ,राजेश उईके श्री सुखदेव जितपुरे जुनावानी, श्री श्रीराम सिरसाम उपसंकुल प्रमुख श्री सुनील वाड़ीवा,

यह भी देखे :-Shiv Barat Betul:शिव बारात में उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रद्धालु बने बाराती।

उपसंकुल प्रमुख जनजाति क्षेत्र की शिक्षा की आचार्य दीदीयाँ श्रीमती कंचना,सुश्री पूजा ईवने,सुश्री किरण खातरकर ,सुश्री अनिता परते ,सुश्री अंजनी मलगाम सुश्री सुलोचना कुमरे , श्रीमती शान्ति ईवने ,श्रीमती सीमा प्रदाम श्री कृष्णा साँहू श्री कमल उईके सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सहभागिता की । ग्राम सरपंच ने सभी का आभार माना । श्रमदान के पश्चात श्रमदानियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाकर रंगपंचमी में त्यौहार मनाया व महिलाओं ने फाग के गीत गाये ।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button