Jakir Ward : जाकिर वार्डवासियों ने बुजुर्गों का सम्मान कर मनाया नव वर्ष
फल ना देगा ना सही छाया तो देगा तुमको पेड़ बुढ़ा ही सही आंगन में लगा रहने दो - भरत सूर्यवंशी
Jakir Ward Betul : बुजुर्गों की सेवा करना ही मानव सेवा का परमो धर्म है बुजुर्ग परिवार की वह,पाठशाला है जिससे हमें अपने जीवन में काफी कुछ सीखने को मिलता है वृद्धावस्था मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है और बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है यह उद्गगार जाकिर हुसैन वार्ड में बुजुर्गों का सम्मान करते हुए प्रसिद्ध कवि समाज सेवी शिक्षक भरत सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।
कवि भरत सूर्यवंशी ने कहा कि ” फल ना देगा ना सही छाया तो देगा तुमको पेड़ बूढ़ा ही सही आंगन में लगा रहने दो” जाकिर हुसैन वार्ड की पार्षद नंदिनी तिवारी ने बताया कि आज,नव वर्ष का स्वागत जाकिर हुसैन वार्ड वासियों ने शारदा मंदिर में संगीतमय हनुमान चालीसा एवं आरती कर वार्ड के बुजुर्गों का सम्मान करते हुए नव वर्ष बनाया नंदनी तिवारी ने कहा कि बड़े बुजुर्गों का अनुभव उनके जीवन की गहराई को दर्शाता है।
HEALTH TIPS : देखें स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ विशेष बातें और बुजुर्गों के लिए सुझाव
बुजुर्ग सम्मान समारोह | Jakir Ward Betul
बुजुर्ग अपने जीवन के मार्गदर्शक होते हैं उनका अनुभव हमें सभ्यता नैतिकता और धैर्य की सीख देता है बुजुर्ग सम्मान समारोह का प्रारंभ भरत सूर्यवंशी ने सभी बुजुर्गों की आरती उतार कर उन्हें गर्म, कंबल प्रदान करते हुए की। प्रगति सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने बुजुर्ग महिला को तिलक लगाकर साड़ियां भेंट की प्रेरणा शर्मा ने कहा कि हम सब बदल सकते लेकिन पूर्वज नहीं हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट जाते हैं और इतिहास बोध से कटे समाज जड़ों से टूटे पेड़ जैसे सूख जाते हैं जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता है।
Yellow Rice Invitation: पीले चावल डालकर आनन्द उत्सव का दिया निमंत्रण,
इस कार्यक्रम में करण प्रजापति नवीन मिश्रा गिरधारी मालवीय संजय आसरेकर संजय ठाकुर गुड्डू ठाकुर नितेश मालवीय अंशु पाल नारायण बाथरी नितेश किरोदे अनंत तिवारी कृष्णा चौधरी अनुप ठाकुर हरिओम पवार दिलीप यादव संगीता बाथरी सीमा दीक्षा मधु गुप्ता माया पाल,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कृष्णा चौधरी ने उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।