JAGANNATH RATH YATRA:इस रथयात्रा का पुण्य 100 यज्ञों के बराबर होता

JAGANNATH PURI RATH YATRA:- भगवान जगन्नाथ के याद में निकाली जाने वाली 'जगन्नाथ रथ यात्रा' का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। आपको बता दें कि जगन्नाथ मंदिर हिन्दुओं के चार धाम में से एक है।

JAGANNATH RATH YATRA 2023:- यह वैष्णव सम्प्रदाय का मंदिर है, जो भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है। यह भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है। जगन्नाथ शब्द का अर्थ ‘जगत के स्वामी‘ होता है। इसलिए पुरी नगरी ‘जगन्नाथपुरी’ कहलाती है। इस रथ यात्रा को देखने के लिए हर साल दस लाख से अधिक तीर्थयात्री आते हैं।

Jagannath Rath Yatra 2023
Jagannath Rath Yatra

कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस रथ यात्रा में भाग लेता है वह जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है। उनके रथ पर भगवान जगन्नाथ की एक झलक बहुत ही शुभ मानी जाती है। इस त्योहार को ‘घोसा यात्रा’, ‘दशवतार यात्रा’, ‘नवादिना यात्रा’ या ‘गुंडिचा यात्रा’ के नाम से भी जाना जाता है।

सात दिन आराम के लिए पहुंचाया जाता हैं

जगन्नाथ रथ यात्रा के दस दिन तक के इस महोत्सव में शामिल होने से व्यक्ति की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। इस रथयात्रा का पुण्य 100 यज्ञों के बराबर होता है तो इस समय उपासना (JAGANNATH RATH YATRA) के दौरान अगर कुछ उपाय किये जाएं तो श्री जगन्नाथ अपने भक्तों की समस्या को जड़ से खत्म कर देते हैं।

यह भी पढ़े :- Hanuman Chalisa :राम भक्त श्री हनुमान जी चालीसा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस रथ यात्रा भगवान जगन्‍नाथ जी के मंदिर से निकालकर प्रसिद्ध गुंडिचा माता के मन्दिर तक पहुंचाया जाता है। जहां पर भगवान जगन्‍नाथ जी सात दिनों तक विश्राम करते हैं और सात दिनों तक विश्राम करके के बाद में मंदिर में वापिस आ जाते हैं। इस रथ यात्रा में शामिल होने से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं।

रथयात्रा में सबसे आगे बलरामजी का रथ होता है।

रथयात्रा (JAGANNATH RATH YATRA) में सबसे आगे बलरामजी का रथ, उसके बाद बीच में देवी सुभद्रा का रथ और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ श्रीकृष्ण का रथ होता है और तीनों के रथ को खींचकर मौसी के घर यानी कि गुंडीचा मंदिर लाया जाता है जो कि जगन्नाथ मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर है।

भगवान जगन्नाथ के रथ को ‘नंदीघोष’ कहते हैं।

बलरामजी के रथ को ‘तालध्वज’ कहते हैं, जिसका रंग लाल और हरा होता है। देवी सुभद्रा के रथ को ‘दर्पदलन‘ या ‘पद्म रथ‘ कहा जाता है, जो काले या नीले और लाल रंग का होता है, जबकि भगवान जगन्नाथ (JAGANNATH RATH YATRA) के रथ को ‘नंदीघोष‘ या ‘गरुड़ध्वज‘ कहते हैं। इसका रंग लाल और पीला होता है।

यह भी पढ़े :- Kerpani Mandir:पुजारी को केरपानी मंदिर से हटाने के फरमान से ग्रामीणों में आक्रोश।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE (Naradzee22), TWITTER ( NaradZee) और KOO (NARADZEE) पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button