JABALPUR YOGA DAY: क्या आप जानते है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में कितने प्रतिभागी होंगे शामिल

JABALPUR YOGA DAY NEWS :- जबलपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 21 जून को एक लाख 50 हजार प्रतिभागियों को सामुहिक योग में शामिल कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ की जा रही है। जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में 15 हजार प्रतिभागी सामूहिक योग करेंगे।

YOGA DAY 2023

धार्मिक गुरूओं की बैठक | MEETING OF RELIGIOUS LEADERS

कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन ने जिले में सभी धर्मों के धार्मिक गुरू की बैठक कर अपील की है कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में अपने अनुयायियों के साथ सामुहिक योग में शामिल हों। उन्होंने कहा कि नियमित योग मनुष्य को स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करता है।

डुमना नेचर पार्क में योग क्रिया का अभ्यास | JABALPUR YOGA DAY PRACTICE

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिये वातावरण की गतिविधियों में जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा डुमना नेचर पार्क में योग के 5 तत्वों में से पृथ्वी तत्व पर केन्द्रित योग क्रिया का अभ्यास किया गया। इस मौके पर सामुहिक योग में शामिल प्रतिभागियों ने पौध-रोपण भी किया। योगाभ्यास के बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा श्री अन्न (मोटा अनाज) को जन-सामान्य में लोकप्रिय बनाने के लिये कोदो, कुटकी, रागी, कांगनी, सांवा से बने पोहा, कुकीज, नूडल्स, पास्ता भोज्य पदार्थों का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़े :- GOVT YOJANA: सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह विकास योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और हमारे FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button