JABALPUR CONGRESS: जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़,कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
JABALPUR CONGRESS OFFICE NEWS (MP) :- कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल को जबलपुर में बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोडफ़ोड़ करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि 4 मई को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में जमकर तोडफ़ोड़ की गई और वहां का प्रशासन मुकदर्शक बनकर सब देखता रहा।
BJP की लोकप्रियता ख़त्म हो रही : JABALPUR CONGRESS
अरूण गोठी, धीरू शर्मा और समीर खान ने आरोप लगाया कि भाजपा की प्रदेश सरकार का लोकतांत्रिक मूल्यों पर बिलकुल भी विश्वास नहीं है।
यह भी पढ़े :- Betul Congress:पांचो विधान सभाओं पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस।
इसलिए जनता के बीच खत्म होती लोकप्रियता से बौखलाकर कांग्रेस पर हिंसक हमले (JABALPUR CONGRESS) कर रही है। जिला मीडिया प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया कि संगठन ने ज्ञापन में मप्र पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे : JABALPUR CONGRESS
ज्ञापन सौंपते समय मोनू बड़ोनिया, मोनिका निरापुरे, अशोक निरापुरे, रक्कु शर्मा, अर्जुन वामनकर, सूरज मंडरे, राहुल परते, राहुल लुहाडिय़ा, अशोक नागले, जायदा शेख, हाजी शेख असलम, अनिल मगरकर, बल्लु मालवीय, हर्ष वर्धन धोटे उमाशंकर दीवान, सोमेश त्रिवेदी, प्रशांत मरोठी, मिथलेश राजपूत, जिला युवक कांग्रेस प्रसिडेंट विजय पारधी ,गोविन्द साहू, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े :- KERPANI NEWS: केरपानी हनुमान मंदिर में सहायक सचिव संगठन द्वारा सुन्दर काण्ड का आयोजन
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।