Sneeze: क्या शुभ कार्य करने से पहले छींक आना होता है अपशकुन

घर से कोई शुभ कार्य करने के लिए निकल रहे हों और अचानक कोई छींक दे तो अक्सर लोग परेशानी में पड़ जाते हैं कि आखिर क्या करें। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर छींक आना शकुन होता है या अपशकुन।

Astrology For Sneeze: छींक आना काफी आम बात है। कभी ठंड, सर्दी जुकाम की वजह से भी छींक आती है तो कभी किसी और कारण से। लोग छींक को शकुन और अपशकुन से जोड़कर देखते हैं। छींक एक नैसर्गिक प्रक्रिया है जानते हैं कि कौन सी छींक शकुन और किस तरह की छींक अपशकुन की सूचना देती है। छींक का प्राचीन काल से ही शकुन माना गया है। अधिकतर लोग छींक आने पर ओम शांति शब्द का उच्चारण करते हैं। छींक आने को प्रेत आत्माओं के नाक में आने और जाने का सूचक माना जाता है। जब कोई व्यक्ति किसी काम की शुरुआत करने वाला हो और उसी समय छींक आ जाए तो इसे शुभ माना जाता है। यदि छींक किसी दूसरे व्यक्ति को आई हो तो समय और दिशा का विचार करना पड़ता है।

Read More : Anganwadi Bharti 2022: आंगनबाड़ी में निकली इस साल की सबसे बड़ी भर्ती, आवेदन शुरू

छींक (Sneeze) का महत्व
शकुन के लिए छींक का काफी महत्व होता है। जो कि अचानक और अकारण आए। यदि आप कोई काम शुरू करने जा रहे हैं और आपको वास्तविक छींक सुनाई दे तो कुछ देर के लिए रुकना चाहिए और फिर कार्य करना चाहिए। यदि बाहर जाते समय छींक सुनाई दे तो घर लौट आना चाहिए और कुछ देर बैठकर पानी पीने के बाद निकलना चाहिए।

ऐसे शुभ होती है छींक

छींक (Sneeze) की आवाज दिन के पहले चौथाई भाग में दक्षिण-पूर्व दिशा से सुनाई दे तो कार्य में बाधा उपस्थित होती है। यह आवाज दिन के दूसरे भाग में उसी दिशा से सुनाई दे तो इसमें आग लगने का भय होता है। दिन के तीसरे भाग में यही आवाज सुनाई देने पर किसी मित्र से मिलने का अवसर प्राप्त होता है। चौथे भाग में छींक सुनाई देने पर प्रसन्नता पूर्ण सूचना की प्राप्ति होती है।

Note: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। Source: naidunia.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button