Investment Age :किस उम्र में इन्वेस्ट करना सही माना जाता हैं ?आइये जानते हैं।

Ideal Age :-25 से 30 साल के बीच में है या आपकी कमाई शुरू हो चुकी है। और अपनी बचत को कहीं निवेश करना चाहते हैं।

Investment In Share Market: निवेश करने की कोई उम्र नहीं होती. हालांकि लोग जब कमाना शुरू करें तभी से निवेश करना शुरू कर दें तो इसका आगे चलकर उन्हें काफी फायदा भी हो सकता है। ऐसा माना जाता है लोग 25 से 30 साल की उम्र में अच्छी नौकरी पा लेते हैं या अपना बिजनेस भी शुरू कर लेते हैं। ऐसे में अगर इस उम्र में भी Investment शुरू किया जाए तो कुछ ही सालों में बेहतरीन रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है।

Investment age image credit Tomorrowmakers

ऐसे में अगर आपकी उम्र भी 25 से 30 साल के बीच में है या आपकी कमाई शुरू हो चुकी है। और अपनी बचत को कहीं निवेश करना चाहते हैं। तो हम कुछ निवेश के माध्यम आपको बताते हैं, जहां से आप इंवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। वो निवेश के माध्यम कुछ इस प्रकार से है।

शेयर मार्केट कर सकते है Investment :-

Share Market निवेश करने पर सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकता है. इसमें कम वक्त में भी मुनाफा कमाया जा सकता है. वहीं लॉन्ग टर्म के लिए बढ़िया कंपनियों के शेयर रखकर भी अच्छा पैसा जोड़ा जा सकता है। शेयर बाजार में बढ़िया कंपनी चुनकर उनमें लंबे समय तक के लिए निवेश किया जा सकता है। हालांकि शेयर बाजार में जोखिम ज्यादा रहता है। ऐसे में जोखिम से भी बचते हुए निवेश किया जाना चाहिए।

गोल्ड (Gold) में करे इन्वेस्टमेंट :-

सोने (Gold) के दाम में भी थोड़े-थोड़े समय के बाद तेजी देखने को मिलती है। सोने के दाम धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं। वहीं भारत जैसे देश में सोने की खरीद को पारंपरिक खरीद के तौर पर भी देखा जाता है। अगर आप निवेश के इरादे से सोना खरीद रहे हैं तो सोने के बिस्किट आदि में निवेश कर सकते हैं।

सरकारी स्कीम में इन्वेस्मेंट :-

सरकार की ओर से भी लोगों के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है। वहीं इन सरकारी स्कीम में सालाना तौर पर ब्याज हासिल किया जा सकता है। अगर आप कम जोखिम चाहते हैं या कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते और सालाना ब्याज से संतुष्ट हैं तो सरकार की कई बेहतरीन स्कीमों में पैसा लगाया (Invest) जा सकता है। सरकार की कई स्कीम में लॉक-इन पीरियड भी होता है। ऐसे में आपके लिए कौनसी सरकारी स्कीम बेहतर होगी, उसे चुना जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button