Viral Video: MP में पानी के बजाय इस हैंडपंप से निकलती है शराब (Liquor)

मध्य प्रदेश में एक हैंडपंप से पानी के बजाय शराब निकलती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा.

MP Viral  Liquor Handpump Video:  एमपी में कुछ हैंडपंप पाए गए हैं, जिनको चलाने पर पानी के बजाय शराब (Alcohol) निकलती है तो क्या आप यकीन करेंगे? हां ये सच है ये कोई चमत्कार नहीं है और न ही यहां कोई कुदरती शराब की खान है. ये शातिर अपराधियों के दिमाग का कमाल है. मध्य प्रदेश में हैंडपंप से शराब निकलने की खबर ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया. दरअसल पुलिस को एक अवैध शराब के ठेके का पता चला और वहां धावा बोल दिया. पुलिस को एक हैंडपंप भी लगा मिला. जांच पड़ताल की तो पाया गया कि आठ बैरल, शराब से भरे हुए जमीन के नीचे दबे हुए हैं.

Read More : Diwali Vastu 2022: दिवाली से पहले घर में कर लें ये जरूरी बदलाव

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक संदिग्ध अवैध शराब (Liquor) के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस को पानी की जगह शराब बांटने वाला एक हैंडपंप मिला है. इंजीनियरिंग और देसी जुगाड़ के इस चौंकाने वाले कॉम्बिनेशन को देखकर सभी दंग रह गए.

वीडियो देखिए :

https://www.instagram.com/p/CjmPhJBIq7h/?igshid=MDJmNzVkMjY=

पानी की जगह कैसे निकली शराब

एक हैंडपंप से शराब (Liquor) निकालते पुलिस अधिकारियों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि जब बस्ती में धावा बोला गया तो वहां पाया कि आठ बैरल शराब से भरे हुए हैं जो जमीन के नीचे दबाए गए हैं. वहीं घरों से कुछ मीटर की दूरी पर शराब के ड्रम भूमिगत छुपाए गए हैं और फिर आरोपियों ने उन पर हैंडपंप लगा दिए हैं जो शराब वाले ड्रम से जुड़े थे. यही वजह है कि हैंडपंप चलाने पर उनमें से पानी की जगह शराब निकलती है. Source : abplive.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button