Indore News : शहर में… फिर पुलिस की पिटाई, अब पलासिया क्षेत्र में

आचार संहिता में लगातार मार खा रही पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठते सवाल…… कैसे होंगे निष्पक्ष चुनाव

Indore News Palasia: लोकसभा चुनाव के चलते फिलहाल शहर में आचार संहिता लगी हुई है मतलब पुलिस अभी सिंघम के रूप में है । रामायण में एक पात्र था बाली वो जिसकी आंखों में देखता उसकी ताकत आधी उसके पास आ जाती थी । लेकिन आचार संहिता में पुलिस बाली से भी कही अधिक शक्तिशाली होती है । कोई भी गुंडा बदमाश हो उसकी शक्ति पुलिस के सामने खत्म हो जाती है । लेकिन पुलिस की पिटाई के लगातार सामने आ रहे मामले कई सवाल खड़े कर रहे है ।

ये दो दिन में ये दूसरी बार है जब इंदौर पुलिस की सार्वजनिक जगह पर पिटाई हुई हो और उसका वीडियो भी सामने आया है ।

Read More : Rumion : 7 सीटर MPV में सबको टक्कर देंगी टोयोटा की यह नई गाड़ी

दो दिन पहले बंगाली चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की पिटाई हुई

और अब पलासिया क्षेत्र में पुलिस की पिटाई का मामला सामने आया है । दरअसल भंवरकुआं पुलिस चोरी के मामले में फरार बदमाश सुंदरलाल ओर विजय को पकड़ने पहुंची पलासिया क्षेत्र के बड़ी ग्वालटोली पहुंची थी । भंवरकुआं पुलिस के साथ पलासिया पुलिस भी थी । बदमाशो पुलिस को घेरकर उनकी पिटाई कर दी । जिसका वीडियो भी सामने आया है ।

अब सवाल ये उठता है की अगर आचार संहिता में पुलिस ऐसे ही पिटती रही तो चुनाव के दौरान आमजन बेखौफ होकर कैसे वोट करेगा । वैसे भी पुलिस की सायरन बजाती गाडियां और फ्लैग मार्च आमजन को डराने के लिए ही नजर आता है । गुंडे बदमाशो को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता ।

Read More : RADHARANI KI STORY: क्या आप जानते हैं राधारानी और गौलोक के बिच क्या रिस्ता हैं।

पिटाई का लाइव वीडियो Indore News

बड़ी खबर – भूपेंद्र नामदेव

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button