INDORE AIRPORT : एयरपोर्ट पर नहीं लगेंगा फिजिकल पासपोर्ट, ऐसे करें अनबोर्डिंग ।
INDORE AIRPORT NEW UPDATE :- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से सीधे इंदौर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अब एक बड़ी सुविधा हो गई है। इंदौर एयरपोर्ट पर भी अब ई वीज़ा मान्य होगा।
पहले लगता था फिजिकल वीजा
इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर वीजा की फिजिकल कॉपी होना अनिवार्य था। इस संदर्भ में सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी और इसके बाद अब ई वीजा (INDORE AIRPORT) की स्वीकृति मिल गई है।
ई वीज़ा के कारण पहले हुई दिक्क़ते
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दुबई से आने वाली फ्लाइट में ऐसे कई बार मौके आए हैं जब यात्री ई वीज़ा लेकर सीधे इंदौर पहुंच गए हैं और उसके बाद उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था और अब ई वीज़ा अब इंदौर एयरपोर्ट पर भी मान्य होगा।
विदेश मंत्रालय से की थी डिमांड | INDORE AIRPORT AND VIDESH MANTRALAY
दुबई से इंदौर आने वाले कई यात्री एयरपोर्ट (INDORE AIRPORT) पर ई वीजा के कारण परेशान हो चुके हैं और सांसद शंकर लालवानी ने कई मीटिंग में ई वीजा के लिए मांग की थी और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर यह मामला उठाया था।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े।