Independence Day indore : इंदौर जिले में देशभक्ति के जज्बे, जोश और जुनून के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day indore : इंदौर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर फहराये गये राष्ट्रीय ध्वजों के बीच आज स्वतंत्रता दिवस का महापर्व देशभक्ति के जज्बे, जोश और जुनून के साथ मनाया गया। पूर्ण गरिमा, उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ इंदौर के महेश गार्ड लाइन स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रस्मी परेड की सलामी ली।

Read More : Maruti Suzuki Ignis कम दामों में मिलेंगे दमदार फीचर्स, देखें कीमत

कार्यक्रम में अपार उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय धुन के बीच जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय महापर्व पर जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत इंदौर जिले का हर घर तिरंगामय था। समारोह में पहली बार शामिल लाड़ली बहना सेना की सदस्यों की परेड आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

मंत्री जी ने किया खुली जीप से परेड का निरीक्षण l Independence Day indore

मुख्य समारोह में मंत्री श्री सिलावट ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर भी थे। समारोह में मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। समारोह में सशस्त्र बलों ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के साथ हर्ष फायर किये। खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े गये।

Read More : Tiranga Abhiyan : हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बैतूल में तिरंगा यात्रा

15 दलों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड

परेड का नेतृत्व आईपीएस श्री अभिषेक रंजन ने किया। उनका अनुसरण टूआईसी श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल ने किया। परेड में कुल 15 दलों ने भाग लिया। इसमें सीमा सुरक्षा बल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल(पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट, गाईड, आरआई ग्रुप, रेडक्रॉस, शौर्या दल तथा लाड़ली बहना सेना का दल प्रमुख रूप शामिल थे। बीएसएफ तथा प्रथम वाहिनी के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियों के साथ राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की संगीतमयी प्रस्तुतियाँ दी।

Read More : MAHADEV KE 108 NAM: देखे सावन माह में महादेव को कैसे खुश किया जाता हैं।

बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां l Independence Day indore

समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीलाकाश विद्यालय, अहिल्या आश्रम क्रमांक-1 और 2, झाबुआ से आए भगोरिया दल और रागिनी मक्खर के दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अनुभूति सेवा संस्थान के दल द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले स्कूलों को भी पुरस्कृत किया गया।

Read More : White Teeth Remedies : दांतों का पीलापन साफ़ करे इन चीजों से

परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी पुरस्कृत किया गया। परेड के “अ” वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ और द्वितीय स्थान आरएपीटीसी को दिया गया। “ब” वर्ग में प्रथम स्थान यातायात पुलिस को और द्वितीय स्थान एनसीसी (गर्ल्स) को प्राप्त हुआ। ”स” वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ के बैंड को प्राप्त हुआ। समारोह में जिले में वर्षभर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम मे यह थे उपस्थित

कार्यक्रम में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, संभागायुक्त श्री मालसिंह, आईजी श्री राकेश गुप्ता, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button