Hotel Motel : आइए जानते है होटल, मोटल और रेस्टोरेंट में क्या होता है अंतर

Difference Among Hotel, Motel and Restaurant: Nowadays all of us go out to visit different tourist places and religious places or have to go somewhere like this.

Difference Among Hotel, Motel and Restaurant: हम सभी लोग आजकल अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस और धार्मिंक स्थलों पर घूमने के लिए निकलते हैं या कही ऐसे जगह जाना होता है जहां हमें रुकने के लिए लॉज, होटल, मोटल और रेस्टोरेंट की जरूरत होती है और हम असमंजस में पड़ जाते है। हम लोगो ने होटल और रेस्टूरेंट का नाम तो बहुत सुना है लेकिन मोटल नहीं सुना होगा। ऐसे में हम में से बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि होटल मोटल और रेस्टोरेंट में क्या अंतर होता है अगर आप भी नहीं जानते हो इन में अंतर तो देखें क्या होता है इनमे अंतर –

होटल, मोटल और रेस्टोरेंट में अंतर ( Difference Among Hotel, Motel and Restaurant )

होटल ( Hotel )

लोगों के लिए रुकने हेतु होटल बनाए जाते हैं, होटल की इमारत काफी बड़ी होती हैं, होटल में बहुत सारे कमरे होते हैं जहाँ पर बहुत सारे यात्री ठहर सकते हैं। होटल में खुद का किचन भी होता है, जहां मेहमानो के लिए खाना बनता है। होटल के कमरों में मिनी बार, खाना, टीवी, फ्रिज, टेलीफोन और रूम सर्विस जैसी कई सारी सुविधाएं रहती हैं।आपने ताज महल होटल, ओबेरॉय, रेडिसन, ली मेरिडियन जैसे होटलों के नाम सुने होंगे। होटलों में 1 स्टार, 2 स्टार, 3 स्टार, 4 स्टार, 5 स्टार, 7 स्टार की श्रेणी में बांटा जाता है।

READ MORE : Veg Pulav: घर मे बनाये आसानी से होटल जैसे वेज पुलाव, जानें विधि

मोटल ( Motel )

मोटल शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – मोटर वाहन और होटल। इन्हे ज्यादातर हाईवे पर बनाया जाता है जिसमें लंबा सफर करने वाले यात्रीगण अगर दिन या रात में विश्राम करना चाहते है तो इसमें रुक सकते है। यात्रियों के रुकने के लिए यहां कमरे होते हैं। इन रूम्स का साइज छोटा होता है साथ ही इनमें कमरे के पास ही पार्किंग होती है। लेकिन यहाँ किचन नहीं होता है. हालांकि, कुछ मोटल अपने यात्रियों के लिए खाने की सुविधा भी रखते हैं। मोटल ज्यादातर विदेशों में पाए जाते है।

रेस्टोरेंट ( Restaurant )

रेस्टोरेंट के प्रकार का खाना खाने की जगह होती है, यहां सिर्फ खाना मिलता है। यहां पर लोगों के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होती है। रेस्टोरेन्ट शहर के अंदर और हाईवे पर भी हो सकते हैं। यहां पर आप सिर्फ खाना खा सकते हैं या पैक भी करवा सकते हैं. लेकिन यहां किसी भी प्रकार की रात या दिन में ठहरने की व्यवस्था नहीं होती है।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button